कोरोना वायरस: हरियाणा के गांवों में अब घर-घर होगी जांच, बनाई जाएंगी 8,000 टीमें
देश में चल रही कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर में ग्रामीण क्षेत्रों के लोग सबसे ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं। इसको देखते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमितों का पता लगाने के लिए सरकार ने घर-घर जांच अभियान शुरू करने का निर्णय किया है। इसके तहत चिकित्सा विभाग की टीम ने संक्रमितों की पहचान कर उन्हें आवश्यक उपचार मुहैया कराएगी। इसके लिए प्रदेशभर में 8,000 टीमों का गठन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री खट्टर ने दिए घर-घर जांच अभियान चलाने के निर्देश
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को पंचायत विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए घर-घर कोरोना जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर ग्रामीण क्षेत्रों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाना है। इसके लिए सभी अधिकारियों को सतर्कता बरतते हुए बड़े पैमाने पर घर-घर जांच अभियान चलाना चाहिए।
ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाए जागरूकता अभियान- खट्टर
मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक जागरूकता अभियान चलाना चाहिए।इसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आशा सहयोगिनी और सभी गांवों के पूर्व तथा वर्तमान जनप्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए सभी गांवों में विशेष निगरानी रखने और कड़े प्रतिबंध लगाने के भी आदेश दिए।
मुख्यमंत्री ने दिए 8,000 टीमें गठित करने के निर्देश
मुख्यमंत्री खट्टर ने गांवों में जांच अभियान के लिए प्रशिक्षु डॉक्टरों की अगवाई में 8,000 टीमों का गठन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीमों में आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को शामिल किया जाना चाहिए। इसी तरह गांव में धर्मशाला, सरकारी स्कूलों या आयुष केंद्रों को आइसोलेशन सेंटर में तब्दील किया जाए। इसी तरह प्रत्येक 500 घरों की जांच के लिए एक टीम तैनात की जानी चाहिए।
कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले लोगों को किया जाए आइसोलेट- खट्टर
मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि जांच के दौरान कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले मरीजों को तत्काल आइसोलेट किया जाना चाहिए और हल्के तथा मध्यम लक्षणों वाले रोगियों को तुरंत निवारक दवाएं दी जाएं। इसके अलावा गंभीर लक्षण वाले मरीजों को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय सूचना शिक्षा और संचार (IEEC) गतिविधियों के साथ जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।
प्रदेश के सभी पत्रकारों को वैक्सीन लगाने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री खट्टर ने प्रदेश के सभी पत्रकारों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के भी निर्देश दिए। इसके लिए सभी जिलों के मीडिया केन्द्रों पर वैक्सीनेशन की तैयारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि महामारी में पत्रकारों ने अहम भूमिका निभाई है।
हरियाणा में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
बता दें कि हरियाणा में कोरोना वायरस का संक्रमण बड़ी तेजी से फैलता जा रहा है। राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के 13,867 नए मामले सामने आए हैं और 163 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,87,682 पर पहुंच गई है। इनमें से 5,299 की मौत हो गई तथा 4,66,620 उपचार के बाद ठीक हो गए। इसी तरह वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,15,963 पर पहुंच गई है।