
भारतीय वायुसेना स्थापना दिवस: हवाई परेड में इन विमानों ने रंगा आसमान, अभिनंदन ने उड़ाया मिग-21
क्या है खबर?
भारतीय वायुसेना आज अपना 87वां स्थापना दिवस मना रही है।
8 अक्टूबर के ही दिन 1932 में वायुसेना की स्थापना की गई थी और इसे आमतौर पर वायुसेना दिवस के तौर पर जाना जाता है।
इस मौके पर आज फ्रांस भारत को पहला राफेल लड़ाकू विमान सौंपेगा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसे लेने के लिए पेरिस भी पहुंच गए हैं।
वहीं उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित हिंडन वायु सेना स्टेशन पर हवाई परेड का आयोजन किया गया।
वायु परेड
वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया रहे परेड में उपस्थित
हवाई परेड के समय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार भदौरिया हिंडन स्टेशन पर मौजूद थे।
उनके अलावा पूर्व क्रिकेटर और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और वायुसेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हवाई परेड का लुत्फ उठाया।
परेड में वायुसेना के जांबाजों ने भारतीय वायुसेना की ताकत का प्रदर्शन किया और कई तरह के विमानों से आसमान रंग दिया।
आइए आपको उन विमानों के बारे में बताते हैं जिन्होंने परेड में उड़ान भरी।
हेलीकॉप्टर्स
चिनूक और अपाचे हेलीकॉप्टर ने रंगा आसमान
ऊंची जगहों पर हथियार पहुंचाने की गजब क्षमता रखने वाले वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर ने हवाई परेड में अपने करतब दिखाए।
बोइंग कंपनी द्वारा निर्मित किसी भी तरह की परिस्थिति खासकर हिमालय में काम करने के लिए उपयुक्त है।
इसके अलावा अपाचे हेलीकॉप्टर ने भी परेड में हिस्सा लिया।
अपाचे एक अटैक हेलीकॉप्टर है और इसमें मिसाइल, रॉकेट और एक बार में 1,200 गोली चलाने वाली कैनन गन भी लगी रहती है।
परिवहन विमान
सुपर हरक्यूलिस और ग्लोबमास्टर का भी दम देखने को मिला
परेड में वायुसेना के परिवहन विमानों, सुपर हरक्यूलिस और ग्लोबमास्टर ने भी अपने करतब दिखाए।
लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित सुपर हरक्यूलिस ऊंचे पर्वतीय इलाकों में 2,000 फीट की हवाई पट्टी से उड़ान भर सकता है और एक बार में टनों साम्रगी 4,500 किलोमीटर तक ले जा सकता है।
वहीं बोइंग द्वारा निर्मित ग्लोबमास्टर कठिन इलाकों में हथियार, सामान और सैनिकों को सीधे पहुंचाने की क्षमता रखता है। इसमें चार इंजन होते हैं।
जानकारी
जैगुआर लड़ाकू विमान ने भी दिखाया कारनामा
परेड में लड़ाकू विमान जैगुआर ने भी करतब दिखाया। सिंगर सीटर जैगुआर 1,350 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भरता है और इसमें दो 30mm बंदूकें लगी हुई हैं। जैगुआर दो मिसाइल और 4,750 बम और ईधन के साथ उड़ान भर सकता है।
मिग लड़ाकू विमान
मिग लड़ाकू विमान भी हुए परेड में शामिल
इसके अलावा मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान भी परेड के समय आसमान में उड़ान भरता हुआ नजर आया।
इसे मिग-21 से अपग्रेड करके बनाया गया है और इसमें मल्टी-मोड रडार और पहले से बेहतर कम्यूनिकेशन सिस्टम है।
ये हवाई लड़ाई में मारक क्षमता रखता है। हवा से हवा और हवा से जमीन, दोनों तरह की लड़ाई की क्षमता रखने वाले मिग-29 ने भी अपने करतब दिखाए।
इसे आमतौर पर "बाज" के तौर पर जाना जाता है।
जानकारी
अभिनंदन ने भरी मिग-21 बाइसन में उड़ान
मिग-21 बाइसन के साथ करतब दिखाने वाले पायलटों में विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान भी शामिल थे। उन्होंने 'मिग फॉर्मेशन' का नेतृत्व किया। अभिनंदन मिग-21 की मदद से पाकिस्तान के F-16 को गिरा चुके हैं।
ट्विटर पोस्ट
देखें अभिनंदन की उड़ान का वीडियो
#WATCH Ghaziabad: Wing Commander #AbhinandanVarthaman leads a 'MiG formation' and flies a MiG Bison Aircraft at Hindon Air Base on #AirForceDay today. pic.twitter.com/bRpgW7MUxu
— ANI UP (@ANINewsUP) October 8, 2019
मिराज-2000
बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो मिराज-2000 ने भी दिखाई अपनी जांबाजी
बालाकोट एयर स्ट्राइक में सटीक निशाने लगा कर पूरी दुनिया को अपना परिचय देने वाले मिराज-2000 विमानों ने भी परेड में हिस्सा लिया।
मिराज का निर्माण राफेल बनाने वाली कंपनी दसॉ एविएशन ने ही किया है। एक तरीके से राफेल मिराज का अपग्रेडेड वर्जन है।
मिराज लड़ाकू विमान ने कारगिल युद्ध के समय भी अपनी क्षमता का परिचय दिया था।
कठिन मिशनों के समय वायुसेना हमेशा मिराज को याद करती है।
जानकारी
सुखोई विमान भी नहीं रहा परेड में पीछे
एयर स्ट्राइक में मिराज का साथ देने वाले सुखोई-30MKI ने भी परेड में अपने करतब दिखाए। दो सीटों वाला सुखोई 8,000 किलो बम, ईधन और मिसाइल लेकर चल सकता है। ये एयर-टू-एयर मिसाइलों की मदद से कई तरह के मिशन करने की क्षमता रखता है।
तेजस
स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस ने भी दिखाया दम
भारत के पहले स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस ने भी हवाई परेड में अपने कलाकारी दिखाई।
तेजस एक सिंगल सीटर लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) है और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर इसका निर्माण किया है।
पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी तेजस में उड़ान भरी थी। राजनाथ आज पेरिस में राफेल लड़ाकू विमान में भी उड़ान भरेंगे।