Page Loader
पुलवामा आतंकी हमले पर पलटा जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर, कहा- हमले में मेरा हाथ नहीं

पुलवामा आतंकी हमले पर पलटा जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर, कहा- हमले में मेरा हाथ नहीं

Feb 21, 2019
07:59 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अजहर अब इस दावे से मुकरता हुआ नजर आ रहा है। मसूद ने एक नया ऑडियो जारी कर पुलवामा हमले में किसी भी तरह का हाथ होने से इनकार किया है। अपने बयान में उसने यह भी कहा है कि पाकिस्तान को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि चीन उसके साथ है।

बयान

प्रधानमंत्री मोदी की कश्मीर नीति को बताया फेल

गुरुवार को जारी अपने नए ऑडियो में आतंकी सरगना मसूद ने दावा किया कि पुलवामा हमले से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आने वाले लोकसभा चुनाव में नुकसान होगा। उसने प्रधानमंत्री मोदी की कश्मीर नीति को पूरी तरह फेल बताया। भारतीय संसद पर 2001 में हमला करके भारत-पाकिस्तान को युद्धे के मुहाने पर धकेलने वाले मसूद ने अपने बयान में कहा कि वह पाकिस्तान को किसी भी तरह के युद्ध में नहीं धकेलना चाहता।

आदिल अहमद डार

पुलवामा हमले को अंजाम देने वाले आतंकी को जानने से किया इनकार

आतंकी आदिल अहमद डार पर उसने कहा, "आदिल को पूरी दुनिया मेरे साथ जोड़ रही है, लेकिन मेरी हसरत है कि काश, मैं उससे कभी मिला होता। अगर उसकी वजह से मुझे मार दिया जाए तो कोई गम नहीं होगा, ये मेरे लिए शहादत होगी।" उसने कहा, "जितनी गाली देनी है मुझे दो, लेकिन आदिल के खिलाफ कुछ ना कहना। कश्मीर में आजादी की लड़ाई अपने पैरों पर खड़ी हो चुकी है। वहां किसी विदेशी ताकत की जरूरत नहीं है।"

चीन

'चीन हमेशा पाकिस्तान के साथ'

अपने बयान में आतंकी मसूद ने पाकिस्तानी स्तंभकार अयाज की भी तारीफ की। पुलवामा हमले के बाद अयाज ने आतंकी अहमद डार की खुलकर सराहना की थी। आतंकी सरगना ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की जनता को भारत के दबाव में नहीं आना चाहिए। उसने आगे कहा, "चीन हमेशा पाकिस्तान का समर्थन करेगा, इसलिए हमें घबराने की जरूरत नहीं है।" उसने पाकिस्तान की सरकार और मीडिया दोनोें पर डरने का आरोप भी लगाया।

विश्व राजनीति

मसूद को बचाता रहा है चीन

बता दें कि जहां मसूद पर प्रतिबंध लगाने के लिए अमेरिका, फ्रांस और रुस जैसे शक्तिशाली देश भारत का समर्थन करते हैं, वहीं चीन पाकिस्तान का साथ देते हुए मसूद को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के किसी भी प्रस्ताव पर वीटो कर देता है। चीन और पाकिस्तान के इसी संरक्षण के बल पर मसूद और उस जैसे कई आतंकी सरगान पाकिस्तान में फल-फूल रहे हैं और भारत पर आतंकी हमलों को अंजाम देते रहते हैं।