उत्तर प्रदेश की छात्रा ने भाजपा नेता चिन्मयानंद पर लगाया रेप का आरोप, दर्ज कराई शिकायत
भारतीय जनता पार्टी के नेता चिन्मयानंद पर बिना नाम लिए गंभीर आरोप लगा चुकी उत्तर प्रदेश की छात्रा ने अब उनके खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है। छात्रा ने अपनी शिकायत उत्तर प्रदेश की बजाय दिल्ली में दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में उसने आरोप लगाया है कि चिन्मयानंद ने एक साल तक उसका रेप और शोषण किया। इससे पहले लड़की ने बिना नाम लिए चिन्मयानंद पर कई लड़कियों का जीवन खराब करने का आरोप लगाया था।
छात्रा ने कहा, यूपी पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से किया मना
काले कपड़े से अपना चेहरा बांधकर मीडिया के सामने आई छात्रा ने कहा, "स्वामी चिन्मयानंद ने एक साल तक मेरा रेप और शारीरिक शोषण किया।" छात्रा ने कहा कि उसने अपनी शिकायत दिल्ली में दर्ज कराई क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस ने ऐसा करने से मना कर दिया था। उसने बताया, "लोधी रोड़ पुलिस स्टेशन पर दिल्ली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और इसे शाहजहांपुर पुलिस के पास भेज दिया है जो रेप का केस दर्ज नहीं कर रही।"
फेसबुक वीडियो से शुरू हुआ था मामला
23 वर्षीय छात्रा शाहजहांपुर के एसएस लॉ कॉलेज में पढ़ती है। चिन्मयानंद इस कॉलेज के चेयरमैन हैं। 24 अगस्त को उसने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करते हुए बिना नाम लिए चिन्मयानंद पर आरोप लगाए थे। उसने कहा था, "मैं शाहजहांपुर से हूं और LLM कर रही हूं। संत समाज का एक बड़ा नेता, जिसने कई लड़कियों की जिंदगी खराब की है। वो मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है। मेरे पास उसके खिलाफ सबूत हैं।"
वीडियो डालने के बाद गायब हुई छात्रा, सात दिन बाद जयपुर में मिली
छात्रा ने अपने वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार भी लगाई थी। वीडियो डालने के बाद छात्रा गायब हो गई और उसके पिता ने चिन्मयानंद पर उनकी बेटी को परेशान करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ अपहरण और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था। एक हफ्ते बाद छात्रा राजस्थान के जयपुर में मिली, जहां वो अपने एक मित्र के साथ रह रही थी।
सुप्रीम कोर्ट ने दिया था SIT जांच का आदेश
इस बीच मामले के दूसरा उन्नाव केस बनने की आशंका के बीच ये सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया। बंद सुनवाई में छात्रा की बात सुनते के बाद सुप्रीम कोर्ट ने एक विशेष जांच (SIT) को मामले की जांच करने का आदेश दिया। SIT जांच पर छात्रा ने कहा, "रविवार को SIT ने मुझसे 11 घंटे पूछताछ की। मैंने उन्हें रेप के बारे में बताया। लेकिन मेरे सबकुछ बताने के बाद भी उन्होंने अभी तक चिन्मयानंद को गिरफ्तार नहीं किया है।"
चिन्मयानंद के वकील ने लगाया ब्लैकमेल करने का आरोप
वहीं चिन्मयानंद के वकील ने ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए कहा था, "मेरे क्लाइंट के पास 22 अगस्त को एक मैसेज आया था, जिसमें उनसे 5 करोड़ रुपये मांगे गए। मैसेज भेजने वाले ने उन्हें छवि बिगाड़ने वाले वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी।"
कौन हैं चिन्मयानंद?
भाजपा नेता और मुमुक्षु आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद तीन बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं। चिन्मयानंद पहली बार भाजपा के टिकट पर उत्तर प्रदेश की बदायूं लोकसभा सीट सेसाल से 1991 में सांसद चुने गए थे। इसके बाद चिन्मयानंद 1998 में उत्तर प्रदेश के मछलीशहर और 1999 में जौनपुर लोकसभा सीट से चुने गए थे। इसके अलावा वह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में राज्यमंत्री भी बनाए गए थे।
पहले भी चिन्मयानंद पर लग चूका है यौन शोषण का आरोप
आठ साल पहले चिन्मयानंद के ही आश्रम में रहने वाली एक अन्य महिला ने भी उन पर यौन शोषण और उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। फिलहाल हाईकोर्ट से इस मामले में स्टे मिला हुआ है।