
व्यक्ति ने ट्रिप कैंसिल करने से मना किया तो उबर कैब ड्राइवर ने तोड़ दी नाक
क्या है खबर?
बेंगलुरू में ट्रिप कैंसिल करने को लेकर हुए झगड़े में उबर कैब के ड्राइवर ने 23 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नाक तोड़ दी।
पीड़ित के अनुसार, उसने बेंगलुरू हवाई अड्डे जाने के लिए कैब बुक की थी, लेकिन ड्राइवर बुकिंग से ज्यादा पैसे औऱ वो भी एडवांस में मांगने लगा।
इसे लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और ड्राइवर ने उसकी नाक पर मुक्का मारा, जिससे उसकी नाक टूट गई और उससे खून आने लगा।
घटनाक्रम
ड्राइवर ने शर्तें मानने या ट्रिप कैंसिल करने को कहा
महादेवपुर पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने 'इंडियन एक्सप्रेस' को बताया कि विवाद की शुरूआत तब हुई जब ड्राइवर ने पीड़ित से कहा कि अगर उसे उसकी शर्ते मंजूर नहीं तो वह ट्रिप कैंसल कर दे।
पीड़ित ने ये कहते हुए इससे इनकार कर दिया कि ऐसा करने पर उसके ऊपर जुर्माना लगेगा।
इसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी के पीछे जाकर जमीन पर रखा पीड़ित का सामान फेंकना शुरू कर दिया।
हमला
पीड़ित ने कही कंपनी से शिकायत की बात तो ड्राइवर ने जड़ा मुक्का
पीड़ित के आरोपों के अनुसार जब उसने ड्राइवर से कहा कि वह उसके खराब व्यवहार की शिकायत कंपनी से करेगा तो ड्राइवर ने उसके नाक पर मुक्का जड़ दिया।
पुलिस के अनुसार, इस हमले में पीड़ित की नाक टूट गई है और उसकी हड्डी अपनी जगह से हट गई है।
पीड़ित दूसरी कैब करके समय पर एयरपोर्ट पहुंचा, लेकिन नाक में चोट के कारण उसे विमान में नहीं बैठने दिया गया। वह दुर्गा पूजा के लिए कोलकाता जा रहा था।
फरार
हमले के बाद से ही फरार है ड्राइवर
ड्राइवर की पहचान हरीश केएस के तौर पर की गई है जो हमले के बाद से फरार चल रहा है।
मामले में IPC की धारा 323 (हमला), धारा 341 (गलत विरोध) और धारा 504 (शांति भंग करने के मकसद से जानबूझ कर अपमान करना) के तहत महादेवपुर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है।
पुलिस जांच में जुटी हुई है और ड्राइवर को पकड़ने के लिए शिंकजा कसा जा रहा है।
जानकारी
उबर ने किया ड्राइवर को निलंबित
उबर ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, "हमारे लिए हमारी सवारियों की सुरक्षा सबसे अहम है और इस घटना की जानकारी मिलने के बाद हमने ड्राइवर की ऐप से एक्सेस खत्म कर दी।"