9वीं और 10वीं के छात्रों को योगी सरकार दे रही स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन
अगर आप उत्तर प्रदेश के छात्र हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। UP की योगी सरकार छात्रों के लिए स्कॉलरशिप लेने का सुनहरा मौका लेकर आई है। UP की सरकार 9वीं और 10वीं के छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान कर रही है। जिसके लिए छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। प्री मैट्रिक स्टॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आइए जानें क्या है आवेदन करने की अंतिम तिथि और किन छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप।
क्या है इसका उद्देश्य?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य न सिर्फ सेकेंडरी एजुकेशन को प्रमोट करना है बल्कि इसका उद्देश्य सरकार की और से छात्रों को वित्तीय मदद प्रदान करना भी है। जिससे छात्र अपनी पढ़ाई अच्छे से कर पाएं।
आज है आवेदन की अंतिम तिथि
उत्तर प्रदेश सरकार के सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट द्वारा 9वीं और 10वीं के छात्रों को ये स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है। आपके लिए ये जानना बहुत जरुरी है कि स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज यानी 10 सितंबर, 2019 है। इसलिए छात्रों को आज ही आवेदन करना होगा। इसके साथ ही आवेदन करने वाले छात्रों में से चयनित छात्रों को कई अवार्डों से नवाजा जाएगा।
इन छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये स्कॉलरशिप सभी छात्रों को नहीं मिलेगी। ये स्कॉलशिप पाने के लिए उम्मीदवारों को कुछ मांगी पात्रता को पूरा करना होगा। जो कि निम्न हैं- छात्र उत्तर प्रदेश का रहने वाला होना चाहिए। छात्र 9वीं या 10वीं का छात्र होना चाहिए। छात्र सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग का होना चाहिए। छात्र के परिवार की सालाना आय एक लाख या उससे कम होनी चाहिए।
इन चीजों की होगी जरुरत
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्रों को रेजिडेंशियल प्रूफ के तौर पर इलेक्ट्रिसिटी बिल, गैस बिल, राशन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से एक देना होगा। साथ ही कास्ट सर्टिफिकेट, कास्ट वैलिडिटी, पासपोर्ट साइज फोटो की भी जरुरत होगी। इनकम सर्टिफिकेट और प्रूफ, पिछली क्लास की मार्कशीट, फीस की रसीद/ऐडमिशन लेटर, निवास प्रमाण पत्र, स्टूडेंट आईडी प्रूफ, स्टूडेंट और पैरंट्स की बैंक पासबुक भी जरूरी है।
कैसे करें आवेदन?
इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले scholarship.up.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर PRE MATRIC 9-10 के लिए लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद REGISTRATION पर क्लिक करें। अब PREMATRIC (FRESH) पर क्लिक करें। अब मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें। अपने द्वारा भरे गए विवरण को भरकर सबमिट करने से पहले एक बार अच्छे से जांच लें।
यहां से करें आवेदन
इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।