दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंची, AQI 400 पार हुआ
दिल्ली में पहली बार वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 को पार कर गया है और हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है। आज (13 नवंबर) की सुबह AQI 355 दर्ज किया गया था, जो शाम में 429 पर पहुंच गया है। इस सीजन में ये पहली बार है, जब AQI गंभीर श्रेणी में पहुंचा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के 36 निगरानी स्टेशनों में से 30 ने वायु गुणवत्ता को 'गंभीर' श्रेणी में बताया।
प्रदूषण से निपटने के लिए तैनात होंगे सिविल डिफेंस वालंटियर
दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने वायु प्रदूषण के मौजूदा हालात से निपटने के लिए सिविल डिफेंस वालंटियर्स की तैनाती को मंजूरी दे दी है। ये तैनाती 1 नवंबर, 2024 से 28 फरवरी, 2025 तक 4 महीने के लिए की जाएगी। इनका काम वायु प्रदूषण नियंत्रण तक ही सीमित रहेगा। बता दें कि वॉलंटियर्स की सेवाएं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कहने पर 1 नवंबर, 2023 से खत्म कर दी गई थीं।
लागू हो सकती हैं GRAP-3 की पाबंदियां
दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) 2 के तहत प्रतिबंध लागू है। औसत AQI 400 के ऊपर जाता है तो GRAP 3 के तहत पाबंदियां लागू की जाती है। वहीं, भाजपा ने स्कूल बंद करने की मांग की है। वायु प्रदूषण की स्थिति में 0-50 AQI को 'अच्छा', 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 200-300 को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब', 401-450 को 'गंभीर' और 450-500 को 'अति गंभीर' माना जाता है।