
स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024: सूरत की हवा है सबसे साफ, जानिए अन्य शहरों की स्थिति
क्या है खबर?
राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत 2024 के सबसे साफ हवा वाले शहरों की सूची जारी की गई है।
इसके अनुसार, 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में नेशनल क्लीन एयर सिटी का खिताब गुजरात के सूरत को मिला है, जबकि मध्य प्रदेश का जबलपुर दूसरे और उत्तर प्रदेश का आगरा तीसरे स्थान पर रहा है।
3-10 लाख के बीच आबादी वालों में फिरोजाबाद, अमरावती और झांसी क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं।
पुरस्कार
शीर्ष 3 शहरों काे मिला पुरस्कार
सबसे साफ हवा वाले 3 लाख से कम आबादी वाले शहरों की सूची में पहला स्थान उत्तर प्रदेश के रायबरेली शहर ने प्राप्त किया, जबकि दूसरे स्थान पर तेलंगाना के नलगोंडा और तीसरे पर हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ ने कब्जा जमाया है।
स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 की घोषणा जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने की।
इस सूची में शामिल शीर्ष 3 शहरों को कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
उद्देश्य
133 शहरों में किया गया सर्वे
पर्यावरण मंत्रालय ने बताया कि 51 शहरों में वर्ष 2017-18 की तुलना में PM10 के स्तर में 20 फीसदी से अधिक की कमी देखी गई है। इनमें से 21 शहरों ने 40 फीसदी से अधिक की कमी हासिल की है।
इस सर्वेक्षण के लिए सरकार ने 133 शहरों में वायु की गुणवत्ता को परखा है।
इसमें बायोमास और नगरपालिका ठोस अपशिष्ट जलाना, सड़क की धूल, निर्माण और तोड़फोड़ अपशिष्ट से धूल, वाहन उत्सर्जन और औद्योगिक उत्सर्जन का आकलन किया गया।