प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बुजुर्गों से मांगी माफी, जानिए कारण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को स्वास्थ्य परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बुजुर्गों से माफी मांगी। उन्होंने कहा, "मैं दिल्ली के 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुज़ुर्गों से और पश्चिम बंगाल के 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुज़ुर्गों से क्षमा मांगता हूं कि मैं आपकी सेवा नहीं कर पाऊंगा। मैं क्षमा मांगता हूं कि मुझे पता तो चलेगा कि आपको कष्ट है, लेकिन मैं आपकी मदद नहीं कर पाऊंगा।"
आगे क्या बोले मोदी?
मोदी ने आगे कहा, "इसका कारण यह है कि दिल्ली और पश्चिम बंगाल में बैठी सरकार आयुष्मान योजना से जुड़ नहीं रही है। अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए अपने ही राज्य के बीमार लोगों को दबाने की प्रवृत्ति किसी भी मानवीय दृष्टिकोण के खिलाफ है और इसलिए मैं बुज़ुर्गों से क्षमा मांगता हूं। मैं देश के लोगों की सेवा कर सकता हूं, लेकिन राजनीतिक पेशे की दीवारें मुझे दिल्ली और बंगाल के बुज़ुर्गों की सेवा करने से रोक रही हैं।"