दिल्ली में लौटेगा ऑड-ईवन, कृत्रिम बारिश की भी तैयारी; ये है प्रदूषण से निपटने की योजना
सर्दियों की शुरुआत होने से पहले ही दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कमर कस ली है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने विंटर एक्शन प्लान की जानकारी साझा की है। इसके तहत 21 सूत्रीय कार्य योजना लागू की जाएगी। सरकार ने कहा कि प्रदूषण बढ़ने पर फिर से ऑड-ईवन नियम लागू किया जा सकता है। प्रदूषण ज्यादा बढ़ने पर कृत्रिम बारिश भी कराई जा सकती है।
ये है सरकार की 21 सूत्रीय कार्य योजना
हॉट स्पॉट की ड्रोन द्वारा निगरानी, स्पेशल टास्क फोर्स का गठन, धूल, वाहन, पराली और औद्योगिक प्रदूषण पर नियंत्रण, एंटी स्मॉग गन का संचालन, ग्रीन वार रूम और ग्रीन दिल्ली ऐप, हरित क्षेत्र को बढ़ावा, रियल टाइम सोर्स अपार्शन्मेंट स्टडी, ई-वेस्ट इको पार्क, पटाखों पर प्रतिबंध, जनभागीदारी, केंद्र सरकार और पड़ोसी राज्यों के साथ संवाद, हरित रत्न पुरस्कार, GRAP का क्रियान्वयन, वर्क फ्रॉम होम, ऑड-इवेन, स्वैच्छिक रूप से निजी वाहनों पर अंकुश और कृत्रिम वर्षा जैसे उपाय सरकार करेगी।
क्या बोले पर्यावरण मंत्री?
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "हमने 21 सूत्रीय योजना बनाई है, जिसके आधार पर हम काम करना शुरू करेंगे। दिल्ली में पहली बार हॉट स्पॉट की ड्रोन से निगरानी कराने का फैसला लिया गया है। प्रदूषण के कारणों का पता लगाने के लिए वास्तविक समय में काम किया जाएगा। सभी एजेंसियों के पास 7 अक्टूबर तक का समय है। अगर वे तब तक मापदंडों पर खरे नहीं उतरे तो उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू हो जाएगी।"
ऑड-ईवन को लेकर क्या है तैयारी?
गोपाल राय ने बताया कि अगर दिल्ली में वायु की गुणवत्ता का स्तर 450 से ऊपर जाता है तो सरकार ऑड-ईवन योजना को लागू करने और कृत्रिम वर्षा कराने पर विचार करेगी। ऑड-ईवन के तहत एक दिन ऑड नंबर वाली गाड़ियों को चलने की इजाजत होगी, जबकि दूसरे दिन केवल ईवन नंबर की गाड़ियों को चलने की इजाजत दी जाएगी। इससे पहले भी कई बार ये योजना लागू की जा चुकी है।
दिल्ली में प्रदूषण में कमी आई- गोपाल राय
गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कमी आई है। 2016 में प्रदूषण के खराब दिन 243 थे, जो 2023 में 159 रह गए है। तकरीबन 34 प्रतिशत की कमी आई। ये सामूहिक प्रयास का असर है। आज दिल्ली की सड़कों पर बसों की संख्या 7,545 हो गई है। इनमें तकरीबन 2,000 बसें इलैक्ट्रिक है। 85 रोड स्वीपिंग मशीनें लगाई जा रही हैं, 500 पानी छिड़कने वाली मशीनें भी इस्तेमाल की जा रही हैं।
क्या है दिल्ली की ऑड-ईवन योजना?
ऑड-ईवन योजना में ऑड (विषम) तारीख को ऑड नंबर की गाड़ियां और ईवन (सम) तारीख को ईवन नंबर की गाड़ियां सड़कों पर चलती हैं। ये गाड़ियों की नंबर प्लेट के आखिरी अंक से निर्धारित होता है। अगर आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट का आखिरी अंक ईवन है तो आप ईवन तारीख वाले दिन गाड़ी चला सकते हैं। इसी तरह आपकी गाड़ी का आखिरी नंबर ऑड है तो आप ऑड तारीख को गाड़ी चला सकते हैं।