दिल्ली में 'जहरीली' बनी हुई है हवा, लोगों का सांस लेना भी हुआ मुश्किल
दिल्ली और आसपास के अधिकांश इलाकों में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है। यहां लोगों का 'जहरीली हवा' में सांस लेना मुश्किल हो गया है और हर तरफ धुंध छाई हुई है। शहर में दिवाली से पहले वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन त्योहार पर हुई आतिशबाजी से अब AQI 400 अंक के पार पहुंच चुका है। इसके कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
क्या हैं वायु प्रदूषण की स्थिति?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिवाली के बाद से दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है। बुधवार सुबह 6:00 बजे तक दिल्ली के आरके पुरम में 417, आनंद विहार में 430, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 403, नरेला में 430 और पंजाबी बाग में 423 AQI दर्ज किया गया। जहांगीरपुरी में 428, पटपड़गंज में 411 और रोहिणी में 413 और दिल्ली से सटे नोएडा में 419 AQI दर्ज हुआ है।
आने वाले दिनों में भी राहत की उम्मीद नहीं- IMD
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में आने वाले दिनों में भी वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने की संभावना है। उत्तर-पश्चिमी दिशाओं से चल रही ठंडी हवा के कारण प्रदूषित कण वातावरण में फैल नहीं पा रहे, जिस कारण दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। IMD वैज्ञानिकों का कहना है कि बुधवार सुबह शहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, जिससे आज भी यहां हवा की स्थिति में सुधार की उम्मीद नहीं है।
AQI का बढ़ा स्तर स्वस्थ लोगों को कर सकता है बीमार - चिकित्सक
दिल्ली और आसपास के इलाकों में हवा में मौजूद सभी प्रदूषक कणों में सबसे हानिकारक PM2.5 और PM10 का स्तर कई जगहों पर 500 से ऊपर पहुंच गया, जो 'खतरनाक' श्रेणी में आता है। चिकित्सकों का कहना है कि 400-500 AQI का स्तर स्वस्थ लोगों को भी बीमार कर सकता है, जिससे श्वसन संबंधी बीमारियों से ग्रसित होने का खतरा है। उन्होंने कहा कि ये फेफड़ों, अस्थमा और हृदय रोगों से पीड़ित लोगों के लिए बहुत घातक है।
दिल्ली में GRAP-4 की पाबंदियां लागू
सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध के बावजूद दिवाली पर दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में जमकर आतिशबाजी हुई है, जिसके कारण यहां प्रदूषण का स्तर एक बार फिर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच चुका है। वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का अंतिम और चौथा चरण लागू है। इसके तहत दिल्ली में गैर-जरूरी ट्रकों की आवाजाही पर प्रतिबंध, गैर-जरूरी निर्माण कार्य पर रोक और डीजल वाहनों के संचालन जैसे अन्य प्रतिंबध लगाए गए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
AQI का मतलब वायु गुणवत्ता सूचकांक से है, जिससे वायु गुणवत्ता पता लगाया जाता है। AQI की 6 श्रेणी हैं, अच्छा' (0-50), संतोषजनक (50-100), मध्यम प्रदूषित (100-200), खराब (200-300), बहुत खराब ( 300-400), और गंभीर (400-500) माना जाता है। AQI को 8 प्रदूषण कारकों के आधार पर तय किया जाता है, जिसमें PM10, PM 2.5, NO2, SO2, CO2, O3, और NH3 Pb शामिल है। 24 घंटों में हवा में इन कारकों की मात्रा से AQI ज्ञात होता है।