Page Loader
दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंची, आसमान में जहरीली धुंध छाई
दिल्ली में प्रदूषण स्तर पहुंचा 'गंभीर श्रेणी' में

दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंची, आसमान में जहरीली धुंध छाई

लेखन महिमा
Nov 14, 2023
11:29 am

क्या है खबर?

दिल्ली में दिवाली के बाद से वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, यहां जहरीली धुंध छाई हुई है और अधिकांश क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया। दिल्ली में मंगलवार सुबह 9 बजे औसत AQI 361 दर्ज किया गया, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में है। अभी भी PM2.5 प्रमुख प्रदूषक बना हुआ है, जिससे स्पष्ट है कि पटाखों के कारण प्रदूषक कणों में वृद्धि हुई है।

प्रदूषण स्तर

किन इलाकों में गंभीर स्थिति?

CPCB के अनुसार सुबह 9 बजे तक दिल्ली के ITO स्टेशन पर 427, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर 426, दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर में 398, शादीपुर में 382 और बुराड़ी क्रॉसिंग पर 353 AQI दर्ज किया गया। इसी तरह सुबह 6 बजे बवाना में 434, द्वारका सेक्टर 8 में 404, मुंडका में 418, नरेला में 418, ओखला में 402 और रोहिणी और आरके पुरम दोनों में 417 AQI दर्ज किया गया।

आसपास प्रदूषण

नोएडा और गुरुग्राम में क्या स्थिति?

दिल्ली के पड़ोसी शहर नोएडा में भी AQI 'गंभीर' श्रेणी में है। CPCB के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 5 बजे नोएडा सेक्टर 125 में AQI 406 था। नोएडा सेक्टर 62 में AQI 377 (बहुत खराब) दर्ज किया गया, लेकिन दिन में इसके 'गंभीर' होने की संभावना है। हरियाणा के गुरुग्राम के निवासियों को भी जहरीली हवा का सामना करना पड़ रहा है और मंगलवार सुबह सेक्टर 51 में AQI 430 दर्ज किया गया।

मामला दर्ज

पटाखों पर प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

सुप्रीम कोर्ट के पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद पटाखे फोड़ने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 97 मामले दर्ज किए हैं। इनमें भी क्रमशः 29 और 28 के साथ अधिकांश मामले पूर्वी दिल्ली और दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में दर्ज किए गए। रोहिणी और दिल्ली के बाहरी उत्तरी इलाकों में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। पाबंदी के बावजूद पटाखे जलाने पर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया जाता है।

 शुल्क 

प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए NDMC ने बढ़ाया पार्किंग शुल्क 

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले स्थानों पर पार्किंग शुल्क बढ़ा दिया है। यह तत्काल प्रभाव से 31 जनवरी, 2024 तक लागू रहेगा। NDMC ने ऑन-रोड और ऑफ-रोड पार्किंग दोनों के लिए पार्किंग शुल्क को लगभग दोगुना कर दिया है। NDMC के दायरे में 91 पार्किंग स्थान हैं, जिसमें से 41 का प्रबंधन सीधे तौर पर किया जाता है और अन्य आउटसोर्स किए जाते हैं।

कदम

दिल्ली सरकार लागू कर सकती है ऑड-ईवन योजना, GRAP रहेगा लागू 

दिल्ली के र्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि अगर AQI 'गंभीर प्लस' तक पहुंच जाता है तो सरकार ऑड-ईवन योजना लागू करने पर विचार करेगी। इसके अलावा राय ने कहा कि दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का अंतिम और चौथा चरण अगले आदेश तक लागू रहेगा। इसके तहत दिल्ली में गैर-जरूरी ट्रकों की आवाजाही पर प्रतिबंध, गैर-जरूरी निर्माण कार्य पर रोक और सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति जैसी पाबंदियां लागू हैं।