
सांसदों ने विमानन सुरक्षा को लेकर अधिकारियो से पूछे सवाल, हवाई किराए को लेकर नाराजगी जताई
क्या है खबर?
नागरिक विमानन सुरक्षा और हवाई किराए समेत अन्य मुद्दों को लेकर मंगलवार को ससंदीय पैनल की एक बैठक हुई, जिसमें अहमदाबाद विमान हादसे का मुद्दा भी उठाया गया। लोक लेखा समिति (PAC) की बैठक में सांसदों ने विमानन अधिकारियों से सुरक्षा को लेकर सवाल पूछे और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) से ऑडिट कराने की मांग की। समिति ने एयरलाइंस द्वारा यात्रियों से वसूले जाने वाले लेवी शुल्क को लेकर भी चर्चा की।
बैठक
अहमदाबाद विमान हादसे पर समिति ने क्या कहा?
सांसदों की समिति ने 12 जून को दुर्घटनाग्रस्त एयर इंडिया AI-171 को लेकर दुर्घटना जांच समिति के चयन मानदंडों के बारे में जानकारी मांगी। समिति ने पूछा कि क्या किसी विदेशी विमानन विशेषज्ञ से परामर्श किया गया या क्या वे जांच में सहायता करने के लिए स्वेच्छा से आगे आये थे? सांसदों ने जांच अधिकारियों से विमान के ब्लैक बॉक्स के विश्लेषण के लिए समयसीमा पर सफाई मांगी, जिससे दुर्घटना के कारणों के बारे में गहन जानकारी मिल सके।
किराया
हवाई किराए को लेकर जताई नाराजगी
बैठक के दौरान संसदीय समिति ने निजी एयरलाइनों के 'अत्याचारी व्यवहार' के बारे में चिंता जताई और कड़ी निगरानी की मांग की। सांसदों ने पिछले महीनों में सुरक्षा की चूक की घटनाओं का जिक्र किया, जिसके कारण उड़ानों को रद्द करने या मार्ग परिवर्तित करने की कई घटनाएं सामने आई थी। समिति DGCA की कार्यप्रणाली पर भी नाराज दिखा, जो एयरलाइनों से विमानन मानकों का अनुपालन कराने में लगभग असफल रहता है, खासकर मनमाने हवाई किराए को रोकने में।
जानकारी
बैठक में इन अधिकारियों को बुलाया गया था
बैठक में नागरिक विमानन मंत्रालय (MOCA), नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA), हवाईअड्डा आर्थिक विनियामक प्राधिकरण (AERA), भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI), BCAS, एयर इंडिया के CEO विल्सन कैंपबेल, इंडिगो और अकासा एयर के शीर्ष अधिकारी समेत उद्योग के हितधारक शामिल हुए थे।