
IPL में RCB बनी सबसे अधिक ब्रांड वैल्यू वाली टीम, CSK को पीछे छोड़ा- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का खिताब रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जीता था। लीग इतिहास में पहली बार विजेता बनने वाली RCB की ब्रांड वैल्यू में जबरदस्त इजाफा हुआ है। दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब RCB फ्रेंचाइजी IPL की सबसे अधिक ब्रांड वैल्यू वाली टीम बन गई है। इस मामले में RCB ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की बादशाहत को खत्म किया है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
RCB की ब्रांड वैल्यू 23,045 करोड़ रुपये तक पहुंची
होउलिहान लोके की रिपोर्ट के अनुसार, RCB फ्रेंचाइजी अब 23,045 करोड़ रुपये करोड़ रुपये (26.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर) की ब्रांड वैल्यू के साथ पहले स्थान पर है, जो पिछले साल के 19,447 करोड़ रुपये (22,7 करोड़ अमेरिकी डॉलर) से बढ़ी है। मुंबई इंडियंस 20,732 करोड़ रुपये (24.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर) के साथ दूसरे स्थान पर पहुंची है। वहीं, CSK खराब प्रदर्शन के कारण तीसरे स्थान पर खिसक गई, जिसकी ब्रांड वैल्यू 20,132 करोड़ रुपये (23.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर) है।
PBKS
PBKS की ब्रांड वैल्यू को हुआ बड़ा फायदा
IPL 2025 में PBKS की टीम फाइनल हारकर उपविजेता रही थी। इस बार टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे थे। ऐसे में अय्यर के टीम से जुड़ने के बाद PBKS जो ब्रांड वैल्यू में बड़ा फायदा हुआ है। PBKS ने अपने ब्रांड वैल्यू में 39.6 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि के साथ साल-दर-साल सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की। अब PBKS की ब्रांड वैल्यू 12,079 करोड़ रुपये (14.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर) हो गई है।
जानकारी
IPL की ब्रांड वैल्यू 158,000 के पार पहुंची
होउलिहान लोके की रिपोर्ट के अनुसार, IPL की ब्रांड वैल्यू में 12.9 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी है, जो अब बढ़कर 1,58,489.5 करोड़ रुपये (18.5 बिलियन डॉलर) के पार पहुंच गई है।
अन्य टीमें
ऐसी हैं अन्य टीमों की ब्रांड वैल्यू
KKR फ्रेंचाइजी 19,447.09 करोड़ रुपये (22.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर) के साथ चौथी सबसे अधिक ब्रांड वैल्यू वाली टीम है। SRH फ्रेंचाइजी 13,193.18 करोड़ रुपये (15.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर) के साथ 5वीं सबसे मूल्यवान IPL टीम है। अन्य टीमों में DC की ब्रांड वैल्यू 13,021 करोड़ रुपये (15.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर), RR फ्रेंचाइजी 12,507 करोड़ रुपये (14.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर), GT फ्रेंचाइजी 12,165 करोड़ रुपये (14.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर) और LSG फ्रेंचाइजी 10,451.74 करोड़ रुपये (12,2 करोड़ अमेरिकी डॉलर) है।