LOADING...
अहमदाबाद विमान हादसा: गुजरात पुलिस ने मलबे से डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर बरामद किया
अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे से DVR बरामद

अहमदाबाद विमान हादसा: गुजरात पुलिस ने मलबे से डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर बरामद किया

लेखन गजेंद्र
Jun 13, 2025
02:20 pm

क्या है खबर?

गुजरात के अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने वाले एयर इंडिया के विमान के मलबे से डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) बरामद किया है। घटना की जांच कर रही गुजरात ATS के अधिकारियों ने बताया कि टीम ने गुरुवार को मलबे से DVR बरामद किया है, जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि DVR की फॉरेंसिक जांच भी की जाएगी। हालांकि, यह DVR विमान का है या किसी अन्य उपकरण का, इसकी जांच की जा रही है।

जांच

एक ब्लैक बॉक्स बरामद होने की बात सामने आई

घटनास्थल पर मलबे की जांच के लिए गुजरात पुलिस के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के सदस्य और अन्य एजेंसियां लगी हुई हैं। बताया जा रहा है कि अभी विमान के 2 ब्लैक बॉक्स में से एक बरामद हुआ है, लेकिन आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई। विमान में फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर (FDR) और वॉयस रिकॉर्डर (CVR), दो बॉक्स होते हैं, जिसमें विमान के उड़ान के दौरान की तकनीकी गतिविधि और कॉकपिट में चालक, पायलट की बातचीत रिकॉर्ड होती है।

ट्विटर पोस्ट

मलबे से मिला DVR