लेह में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के पार, बीते 4 दिन में 16 उड़ानें रद्द
ग्लोबल वॉर्मिंग का असर लेह में दिखाई दे रहा है। यहां तापमान बढ़ने के कारण उड़ानें रद्द की जा रही हैं। बुधवार को भी इंडिगो और स्पाइसजेट की 4 उड़ानें रद्द की गई हैं। खबरों के मुताबिक, लेह का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया है। यह पहली बार है, जब तापमान इतना अधिक पहुंचा है और इसकी वजह से उड़ानें रद्द की गई हैं। रद्द होने वाली अधिकतर उड़ानें दिल्ली की हैं।
बीते 4 दिन में 16 उड़ानें रद्द
एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि 27 जुलाई के बाद से अभी तक करीब 16 उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं, जबकि लेह में प्रतिदिन 15 से 16 विमानों का ही आना और जाना होता है। बता दें कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) लेह में कुशोक बकुला रिनपोचे हवाई अड्डे से उड़ानों का संचालन करता है। यहां 9555 फीट लंबी हवाई पट्टी है। हवाई अड्डा समुद्र तल से 10,700 फीट की ऊंचाई पर है।
क्यों रद्द हो रही हैं उड़ानें?
लेह से लगातार उड़ानों के रद्द होने का बड़ा कारण तापमान है। दरअसल, रिनपोचे भारत का सबसे कठिन और ऊंचाई पर स्थित हवाई अड्डा है। यहां उड़ानें भरना और उतारना कठिन है। ज्यादा ऊंचाई के कारण हवा का घनत्व कम होता है और अगर इस बीच तापमान ज्यादा हो तो A320, B737 इंजन को लिफ्ट-ऑफ स्पीड तक पहुंचने में ज्यादा समय लगता है। ऐसे में विमान को उड़ान भरने और उतरने में दिक्कत होती है।