Page Loader
सऊदी एयरलाइंस के विमान में अचानक आग लगी, पाकिस्तान में हुई आपातकालीन लैंडिंग
सऊदी एयरलाइंस के विमान में अचानक लगी आग

सऊदी एयरलाइंस के विमान में अचानक आग लगी, पाकिस्तान में हुई आपातकालीन लैंडिंग

लेखन गजेंद्र
Jul 11, 2024
04:45 pm

क्या है खबर?

सऊदी एयरलाइंस के एक विमान में गुरुवार को अचानक आग लग गई। घटना के बाद विमान को आपातकालीन अवस्था में पाकिस्तान के पेशावर में उतारा गया। घटना के समय विमान के अंदर 276 यात्री और 21 चालक दल के सदस्य सवार थे। यात्रियों को आपातकालीन स्लाइड के माध्यम से उतारा गया। इस दौरान कुछ यात्रियों को हल्की चोट आई है। पेशावर हवाई अड्डे पर आग को बुझा दिया गया। सभी यात्री और एयरलाइंस कर्मचारी सुरक्षित हैं।

हादसा

कैसे लगी आग?

सऊदी अरब के रियाद से पाकिस्तान के लिए उड़ान भरने वाले एसवी792 जैसे ही पेशावर के बाचा खान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी, हवाई यातायात नियंत्रकों ने लैंडिंग गियर के बाईं ओर टायर के पास आग और धुआं देखा। उन्होंने तुरंत बचाव दल और पायलट को सूचना दी, जिसके बाद अग्निशमन कर्मचारियों ने आग बुझा दी। एयरलाइंस की ओर से बताया गया कि विमान का तकनीकी मूल्यांकन विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है। विमान 7 साल पुराना है।

ट्विटर पोस्ट

सऊदी एयरलाइंस के विमान में लगी आग