LOADING...
अहमदाबाद विमान हादसा: क्या विमान चालक विक्रांत मैसी के चचेरे भाई थे? अभिनेता ने बताया सच
क्लाइव कुंदर नहीं थे विक्रांत मैसी के चचेरे भाई (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vikrantmassey)

अहमदाबाद विमान हादसा: क्या विमान चालक विक्रांत मैसी के चचेरे भाई थे? अभिनेता ने बताया सच

Jun 13, 2025
09:52 am

क्या है खबर?

बीते 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। इस हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई है। इन्हीं में एक विमान के फर्स्ट ऑफिसर (सह-पायलट) क्लाइव कुंदर थे। अभिनेता विक्रांत मैसी ने खुद कुंदर के निधन पर दुख जताया था। उन्होंने बताया कि कुंदर उनके चाचा क्लिफोर्ड कुंदर का बेटा था। अब विक्रांत ने खुलासा किया कि कुंदर उनका चचेरा भाई नहीं था।

पोस्ट

विक्रांत ने क्या लिखा?

विक्रांत ने बताया कि कुंदर उनके चचेरे भाई नहीं, बल्कि उनके पारिवारिक दोस्त थे। उन्होंने अपनी नई इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'प्रिय मीडिया और मित्रों। दुर्भाग्यवश दिवंगत क्लाइव कुंदर मेरे चचेरे भाई नहीं थे। कुंदर परिवार हमारे पारिवारिक मित्र हैं। लोगों से अनुरोध है कि इस भ्रम को अधिक न फैलाएं।' बता दें कि इस हादसे पर शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, विक्की कौशल, अक्षय कुमार, करीना कपूर और सोनू सूद समेत तमाम सितारों ने दुख जताया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट