अमेरिका: आसमान में उड़ते समय टकराने से बचे 2 विमान, भयावह वीडियो आया सामने
क्या है खबर?
अमेरिका के न्यूयॉर्क में आसमान के ऊपर एक बड़ा हादसा टल गया। यहां सिरैक्यूज हैनकॉक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के ऊपर 2 विमान आपस में टकराने से बच गए।
यह घटना 8 जुलाई सुबह 11:50 बजे की है, जो सिरैक्यूज पुलिस विभाग की गश्ती टीम के डैश कैमरे में कैद हुई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
अमेरिका के संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों कॉमर्शियल विमान बताए जा रहे हैं।
हादसा
कैसे नजदीक आ गए दोनों विमान?
एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने वाशिंगटन से आ रही PSA एयरलाइंस की अमेरिकन ईगल उड़ान 5511 को जब उतरने की अनुमति दी तो उसी समय न्यूयॉर्क से एंडेवर एयर 5421 को उड़ान भरने का ग्रीन सिग्नल मिल गया।
तभी 5511 के पायलट ने एक ही हवाई पट्टी से दूसरी उड़ान को लेकर सवाल किया। ATC को गलती का एहसास हुआ, लेकिन तब तक विमान उड़ चुका था। दोनों विमान 745 फीट की दूरी पर थे।
ट्विटर पोस्ट
घटना का सामने आया वीडियो
NEW: The FAA has launched an investigation after two planes nearly collided at New York’s Syracuse Hancock International Airport.
— Collin Rugg (@CollinRugg) July 10, 2024
A commercial flight was forced to abort the landing when an airplane taking off nearly ran into the plane.
The planes came within just… pic.twitter.com/jW5pyqZCeM
जानकारी
दोनों विमान में सवार थे 75-75 यात्री
घटना के समय दोनों विमान में 75-75 यात्री और 4-4 चालक दल के सदस्य सवार थे। विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों विमानों के टकराने की संभावना नहीं थी, लेकिन ATC की ऑडियो में घबराहट सुनाई दे रही है। मामले की जांच चल रही है।