LOADING...
अहमदाबाद विमान हादसे में 241 यात्रियों समेत कुल 265 लोगों की गई है जान
अहमदाबाद विमान हादसे में मृतकों के परिजन DNA जांच के लिए पहुंचे हैं (तस्वीर: एक्स/@MAMOONR65691542)

अहमदाबाद विमान हादसे में 241 यात्रियों समेत कुल 265 लोगों की गई है जान

लेखन गजेंद्र
Jun 13, 2025
01:48 pm

क्या है खबर?

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए एयर इंडिया AI-171 हादसे में कुल 241 यात्रियों समेत 265 लोगों की जान गई है, जिसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल हैं। विमान में 242 यात्री सवार थे, जिसमें 230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य थे। इसमें सिर्फ एक यात्री विश्वास कुमार रमेश जीवित बचा है, जबकि सभी की मौत हो गई। विमान गिरने के बाद जमीन पर 24 नागरिकों की मौत हुई है।

मौत

मेडिकल कॉलेज के 5 छात्रों की मौत, 20 घायल

एयर इंडिया का विमान जिस बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास से टकराया है, उसमें 4 MBBS डॉक्टरों समेत एक महिला की मौत हुई है। महिला एक डॉक्टर की पत्नी है। मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ मीनाक्षी पारीख ने बताया कि 2 छात्र लापता हैं और 20 घायल हैं, जिसमें 5 की हालत गंभीर है। पारीख का कहना है कि शवों की पहचान नहीं हो पा रही थी, इसलिए टीम बनाकर प्रत्येक छात्र को फोन किया गया, तब संख्या पता चली।

नागरिक

मृतकों में विदेशी नागरिक भी शामिल

एयर इंडिया के विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई, और 7 पुर्तगाली नागरिक भी सवार थे। इनकी सभी की मौत हो चुकी है। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री रूपाणी लंदन में अपनी पत्नी अंजलि और बच्चों से मिलने, जो वहां रहते हैं। रूपाणी की भी हादसे में मौत हो गई। विमान में एक डॉक्टर दंपति और उनके 3 बच्चों की भी मौत हो गई है। विमान में कुल 11 बच्चे और 2 नवजात बच्चे सवार थे।

हादसा

उड़ान भरते ही हुआ था हादसा

गुरुवार 12 मई को 1:38 पर अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के एक मिनट बाद ही हवाई अड्डे परिसर के पास स्थित सिविल अस्पताल की इमारत से टकरा गया था। विमान हादसे में केवल एक यात्री विश्वास कुमार रमेश जिंदा है। हादसे में जान गंवाने वाले पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल के पास 8,200 घंटे का उड़ान अनुभव था। टाटा समूह ने मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

ट्विटर पोस्ट

घायलों की सूची

जानकारी

1,000 लोगों के DNA नमूने लिए गए हैं

विमान हादसे में मृतकों के शव बुरी तरह जल गए हैं, जिससे उनकी पहचान नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में बीजे मेडिकल कॉलेज में 1,000 से अधिक लोगों के DNA नमूने लिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद परिजनों को शव सौंपे जाएंगे।