LOADING...
अहमदाबाद विमान हादसे का सामने आया वीडियो, 625 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा था विमान
अहमदाबाद विमान हादसे का सामने आया वीडियो

अहमदाबाद विमान हादसे का सामने आया वीडियो, 625 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा था विमान

लेखन गजेंद्र
Jun 12, 2025
04:19 pm

क्या है खबर?

गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान AI-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें विमान आसमान से जमीन पर गिरता दिख रहा है। वीडियो में विमान घरों के ऊपर से निकलता दिख रहा है, जो थोड़ी दूर जाकर नीचे गिर जाता है। हादसा उड़ान भरने के 5 मिनट बाद ही हुआ है। विमान के गिरते ही आग का बड़ा गोला आसमान में उठता है और धुएं का गुबार दूर तक दिखता है।

हादसा

सिर्फ 625 फीट की ऊंचाई हासिल कर पाया था विमान

35,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर उड़ने वाले विमान गुरुवार को हादसे के दिन मात्र 625 फीट की ऊंचाई ही हासिल कर पाया था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि हवाई अड्डे से उड़ते ही विमान अधिकतम 625 फीट की ऊंचाई तक पहुंचा और हादसे के दौरान 475 फीट प्रति मिनट की गति से नीचे की ओर गिरा था। विमान जहां दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वह अहमदाबाद मेडिकल कॉलेज के छात्रावास का मेस है, जो तबाह हो गया है।

ट्विटर पोस्ट

हादसे का वीडियो

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

विमान ने अहमदाबाद हवाई अड्डे के हवाई पट्टी संख्या 23 से दोपहर 1:39 बजे उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान मेघानीनगर में गिर गया। हादसे के बाद भयानक धुएं का गुबार दूर तक उठता दिखा। विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 242 यात्री सवार थे, जिसमें 10 चालक दल के सदस्य और 2 पायलट शामिल थे। यात्रियों में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, एक कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक थे।