गौतम अडाणी ने ऐलान, गुजरात में 5 साल में 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेंगे
अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने बुधवार को ऐलान किया कि उनकी कंपनी गुजरात में 2025 तक 55,000 करोड़ रुपये और अगले 5 सालों में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी। NDTV के मुताबिक, अडाणी ने यह घोषणा गुजरात की राजधानी गांधीनगर में चल रहे वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और दुनियाभर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। अडाणी ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ भी की।
अडाणी ने प्रधानमंत्री के विषय में क्या कहा?
अडाणी ने कहा, "प्रधानमंत्री, आप न केवल भारत के भविष्य के बारे में सोचते हैं, बल्कि इसे साकार भी करते हैं। आपके नेतृत्व में भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की राह पर है। आपने भारत को एक प्रमुख शक्ति के रूप में वैश्विक मानचित्र पर सफलतापूर्वक स्थापित किया है और देश को आत्मनिर्भर बना रहे हैं।" उन्होंने कहा, "2014 के बाद से भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 185 प्रतिशत और प्रति व्यक्ति आय 165 प्रतिशत बढ़ी है।"
गुजरात में 1 लाख नौकरियां पैदा करेगा समूह
कार्यक्रम में अडाणी ने बताया कि निवेश से राज्य में 1 लाख नौकरियां पैदा होंगी। इसके अलावा उन्होंने गुजरात के कच्छ के खावड़ा में दुनिया के सबसे बड़े ऊर्जा पार्क के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह पार्क 725 वर्ग किलोमीटर में फैला है और अंतरिक्ष से दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि अडाणी समूह आत्मनिर्भर भारत के लिए हरित आपूर्ति श्रृंखला का विस्तार करेगा। इसके लिए सबसे बड़ा एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा पारिस्थितिकी तंत्र बनाया जा रहा है।
तमिलनाडु में 42,700 करोड़ रुपये निवेश करेगा अडाणी समूह
इससे पहले तमिलनाडु में चल रहे वैश्विक निवेशक सम्मेलन, 2024 में अडाणी समूह ने राज्य में 42,700 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की थी और सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। इसमें से 24,500 करोड़ रुपये अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड अगले 5-7 वर्षों में 3 पंप भंडारण परियोजनाओं (PSP) में लगाएगी। इस मौके पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, उद्योग मंत्री टीआरबी राजा, अडाणी पोर्ट्स और विशेष आर्थिक क्षेत्र के प्रबंध निदेशक करण अडाणी मौजूद रहे।
और किन क्षेत्रों में होगा निवेश?
इंडिया टुडे के मुताबिक, करण अडाणी ने कहा कि निवेश में PSP संयंत्रों और जलविद्युत ऊर्जा भंडारण प्रणालियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिससे 4,400 से अधिक रोजगार पैदा होंगे। इसके अलावा अडाणी कॉनेक्स अगले 7 सालों में हाइपरस्केल डाटा सेंटर में 13,200 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए तैयार है और अडाणी टोटल गैस लिमिटेड 8 सालों में 1,568 करोड़ रुपये निवेश करेगी। अंबुजा सीमेंट्स अगले 5 सालों में राज्य में 3 सीमेंट ग्राइंडिंग इकाइयां स्थापित करेगी।