सूरत में एक ही परिवार के 7 लोगों ने की आत्महत्या, मृतकों में 3 बच्चे शामिल
गुजरात के सूरत से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के 7 लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली है। घटना पालनपुर पाटिया इलाके के सिद्धेश्वर अपार्टमेंट में हुई है। प्रांरभिक जांच में सामने आया है कि परिवार के सभी सदस्यों ने जहर पी लिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
मरने वालों में 3 बच्चे भी
पुलिस के अनुसार, ये घटना पालनपुर पाटिया इलाके में सिद्धेश्वर अपार्टमेंट के C-2 बिल्डिंग के G-1 में रहने वाले मनीष सोलंकी के यहां हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीष ने पहले अपने माता-पिता, पत्नी और 3 बच्चों को जहर दिया। इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान मनीष, उनकी पत्नी रीता, पिता कानू, माता शोभा और 3 बच्चे- दिशा, काव्या और कुशल के तौर पर हुई है।
आत्महत्या के पीछे आर्थिक तंगी हो सकती है वजह
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीष का फर्नीचर का कारोबार है और वो काफी समय से आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे। मनीष ने अपना फ्लैट बेचने की भी कोशिश की थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सूरत के पुलिस उपायुक्त राकेश बारोट ने कहा, "एक परिवार के 7 सदस्यों ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने एक सुसाइड नोट लिखा है और हम कारण की पुष्टि कर रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि यह आर्थिक समस्या की वजह से हुआ है।"
फोन का जवाब नहीं देने पर हुआ घटना का खुलासा
मनीष के फर्नीचर के कारोबार में उनके साथ करीब 35 कर्मचारी काम करते हैं। आज सुबह जब कर्मचारियों ने मनीष से संपर्क करने की कोशिश की तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद कर्मचारियों ने घर जाकर देखा तो दरवाजा बंद मिला। पड़ोसियों की मदद से लोग दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसे तो घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुटी है।
दिल्ली के बुराड़ी में हुई थी इसी तरह की घटना
जुलाई, 2018 में दिल्ली के बुराड़ी इलाके में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी। तब एक ही परिवार के 11 सदस्यों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली थी। तब परिवार के 9 सदस्यों ने छत की ग्रिल से और एक महिला ने खिड़की की ग्रिल से लटककर फांसी लगा ली थी। एक बुजुर्ग महिला का शव कमरे में पड़ा हुआ था। इस घटना के पीछे पुलिस ने जादू-टोने और धार्मिक अनुष्ठान की वजह बताई थी।
यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।