तेलंगाना: मोइनाबाद में महिला की हत्या कर शव जलाया, किसी को पता नहीं चला
क्या है खबर?
तेलंगाना में रंगारेड्डी जिले के मोइनाबाद में एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां के बकरम गांव में अज्ञात महिला का जला शव रास्ते पर पड़ा मिला।
न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, महिला का शरीर 85 से 90 प्रतिशत जल गया है, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी। महिला की उम्र 20 से 25 साल बताई जा रही है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। उसने गांव में लगे कुछ CCTV फुटेज से संदिग्ध की तलाश शुरू की है।
वारदात
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
रिपोर्ट के मुताबिक, मोइनाबाद इंस्पेक्टर जी पवन कुमार रेड्डी ने बताया कि सोमवार दोपहर को 2ः00 बजे बाइक सवार 2 लोगों ने बकरम-मुर्तुजागुड़ा गांव रोड पर जला शव देखा, जिसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाया।
इसके बाद ग्रामीणों ने मोइनाबाद पुलिस को सूचित किया। रेड्डी ने बताया कि मौके पर ज्यादा सुराग नहीं हैं। वहां पर सिर्फ एक जला हुआ फोन मिला है, जिससे कुछ पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
जांच
हत्या कर शव को खेत में जलाने की आशंका
पुलिस अधिकारी का कहना है कि महिला को जलाते हुए किसी ने नहीं देखा है। प्रथमदृष्टया मामला महिला की हत्या कर शव को खेत में जलाने का लग रहा है।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद कुछ जानकारी मिल सकती है।
पुलिस ने हैदराबाद, साइबराबाद और राचाकोंडा आयोग से गुमशुदा महिलाओं के बारे में जानकारी मांगी है, जिनके गुमशुदगी की हाल ही में शिकायत दर्ज कराई गई हो।