अमेरिका: खालिस्तानियों ने हिंदू मंदिर में की तोड़फोड़, भारत और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारे लिखे
खालिस्तान समर्थकों ने अमेरिका में एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाया है। खालिस्तानियों ने कैलिफोर्निया के नेवार्क में स्थित एक हिंदू मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ की और बाहरी दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिख दिए। अमेरिका के हिंदू-अमेरिकन फाउंडेशन के मुताबिक, खालिस्तानियों ने नेवार्क में स्वामीनारायण मंदिर वासना संस्था को निशाना बनाया है। घटना के संबंध में नेवार्क पुलिस ने कहा है कि वो मामले की गंभीरता से जांच करेगी।
प्रधानमंत्री मोदी से जुड़े नारे भी लिखे
खालिस्तानियों ने दीवारों पर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ घृणित नारे लिखे हैं। मारे गए खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले का नाम भी दीवारों पर लिखा है। काले रंग के स्प्रे पेंट से 'खालिस्तान जिंदाबाद', 'शहीद भिंडरावाले जिंदाबाद' और प्रधानमंत्री मोदी को आतंकी लिखा गया है। हिंदू-अमेरिकन फाउंडेशन ने इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है। सोशल मीडिया यूजर्स घटना पर आक्रोश जाहिर कर रहे हैं।
हिंदू-अमेरिकन फाउंडेशन जताई चिंता
हिंदू-अमेरिकन फाउंडेशन ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर लिखा, 'यहां खालिस्तान आतंकवादी सरगना भिंडरावाले का जिक्र है, जिसने हिंदुओं को निशाना बनाया। यह हरकर मंदिर जाने वालों का आघात पहुंचाने और हिंसा का डर पैदा करने के मकसद से की गई है, जो नफरती अपराध के दायरे में आती है। नेवार्क पुलिस और सिविल राइट्स को सूचना दी गई है।' फाउंडेशन ने पुलिस से घटना की जांच नफरती अपराध के तौर पर करने की अपील की है।
अमेरिका में पहले भी हुए मंदिरों पर हमले
यह पहली बार नहीं है, जब अमेरिका में इस तरह की घटना हुई है। इससे पहले फरवरी, 2019 में अमेरिका के केंटकी में खालिस्तानियों ने हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की थी। मंदिर में स्थित स्वामीनारायण की मूर्ति पर काला रंग छिड़क दिया गया था और कुर्सियों को क्षतिग्रस्त किया गया था। अमेरिकी की तरह ही कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में भी हिंदू मंदिरों पर हमलों की कई घटनाएं सामने आई हैं।
भारत ने जताई कड़ी आपत्ति
सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने घटना की निंदा करते हुए कड़ी आपत्ति जताई। दूतावास ने कहा, 'हम कैलिफोर्निया के नेवार्क में श्री स्वामीनारायण मंदिर को भारत विरोधी नारों से विरूपित करने की कड़ी निंदा करते हैं। इस घटना से भारतीय समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। हमने इस मामले में अमेरिकी अधिकारियों द्वारा तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ त्वरित जांच और त्वरित कार्रवाई के लिए दबाव डाला है।'
पन्नू मामले पर भारत-अमेरिका के बीच चल रहा है तनाव
ये घटना ऐसे वक्त हुई है, जब भारत और अमेरिका के बीच खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नु की हत्या की साजिश का मामला चर्चा में है। अमेरिका ने भारत पर पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोप लगाए हैं। इस संबंध में एक भारतीय नागरिक के खिलाफ मुकदमा भी चल रहा है। हाल ही में इस मामले पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि अगर अमेरिका सबूत देता है तो भारत उस पर गौर करेगा।