संजय सिंह का प्रधानमंत्री को पत्र, अडाणी का पासपोर्ट जब्त करने और जांच कराने की मांग
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अडाणी समूह के अधिकारियों और उसके मालिक गौतम अडाणी का पासपोर्ट जब्त कर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि भारत के लोगों का भविष्य अडानी की वजह से खतरे है।
अडानी समूह में हुए वित्तीय अनियमितताओं की जांच की मांग
संजय सिंह ने अपने पत्र में कहा, "अडानी पर बहुत गंभीर आरोप लगाए गए हैं और अगर इनमें जरा भी सत्यतता होगी तो यह देश ही नहीं दुनिया का भी सबसे बड़ा आर्थिक भ्रष्टाचार का मामला साबित होगा।" उन्होंने मांग की कि इन वित्तीय अनियमितताओं की जांच की जाए। उन्होंने बताया, "यह मुद्दा सर्वदलीय बैठक में भी उठाया गया। SBI और LIC को अडानी में निवेश करने के लिए बाध्य किया गया और केंद्र सरकार चर्चा से भाग रही है।"