
मैटर ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक की अगले साल होगी डिलीवरी, मिल चुकी है 40,000 से अधिक बुकिंग
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन स्टार्टअप मैटर ने ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी अगले साल करेगी। पहले इसकी शुरुआत सितंबर में होनी थी।
अब कंपनी इसकी डिलीवरी अगले साल जनवरी और मार्च में करने की पुष्टि की है। EV निर्माता की इस बाइक की अगले साल बुक हो चुकी 40,000 से अधिक यूनिट की डिलीवरी करने की योजना है।
कंपनी के गुजरात स्थित प्लांट की सालाना 60,000 यूनिट उत्पादन की क्षमता है, जिसे 1.2 लाख यूनिट तक किया जा सकता है।
खासियत
इन फीचर्स से लैस है यह इलेक्ट्रिक बाइक
मैटर ऐरा बाइक को काफी शार्प और स्कल्प्टेड लुक मिलता है। इसमें इंटीग्रेटेड LED DRL के साथ LED हेडलैंप दिया गया है।
बाइक में इंजन गार्ड जैसा मोटर गार्ड, स्प्लिट सीट्स, LED टेललाइट और पिलियन राइडर के लिए स्प्लिट ग्रैब रेल भी मिलता है।
इसमें 4G कनेक्टिविटी के साथ 7.0-इंच की फुली-डिजिटल LCD जैसी प्रीमियम सुविधा मिलती है। इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल-चैनल ABS का फीचर मिलता है।
राइडिंग रेंज
बाइक सिंगल चार्ज में देगी है 125 किलोमीटर की रेंज
मैटर ऐरा देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसमें 4-स्पीड हाइपर-शिफ्ट गियर दिए गए हैं। यह महज 6 सेकेंड में 0 से 60 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
इस इलेक्ट्रिक वाहन में 5kWh लिक्विड-कूल्ड बैटरी मिलती है, जो सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है।
बाइक के 5000 वेरिएंट को 1.74 लाख रुपये और 5000 प्लस वेरिएंट को 1.84 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं।