गौतम अडाणी मामले में अगर भाजपा निर्दोष तो JPC से क्यों भाग रही- कांग्रेस
गौतम अडाणी मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान आने के बाद कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि अगर भाजपा ने कुछ भी गलत नहीं किया है तो भाजपा संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के गठन से दूर क्यों भाग रही है। कांग्रेस महासचिव और संचार प्रमुख जयराम ने कहा, "JPC में बहुमत सत्ता पार्टी का होगा, लेकिन फिर भी समिति को समयसीमा दीजिए और उससे जांच कराएं।"
क्या बोले थे अमित शाह?
बता दें कि अमित शाह ने कुछ घंटे पहले प्रसारित साक्षात्कार में गौतम अडाणी का पक्ष लेने से संबंधित सवाल पर कहा था कि भाजपा के पास छिपाने या डरने के लिए कुछ भी नहीं है। जयराम ने मामले पर कहा, "वे हमें संसद में JPC की मांग उठाने की अनुमति भी नहीं देते हैं। जब पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी सहित हमारे नेताओं ने JPC की मांग उठाई तो उनकी टिप्पणी को हटा दिया गया।"