कोरोना वायरस: 23 राज्यों में घटे सक्रिय मामले, लेकिन केरल में लगातार बिगड़ रही स्थिति
कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में बीते कुछ हफ्ते राहत देने वाले रहे हैं और पिछले दो हफ्ते से अधिक समय से सक्रिय मामलों की संख्या लगातार घट रही है। अभी देश के कुल मामलों के मात्र 13 प्रतिशत मामले सक्रिय हैं और सक्रिय मामलों की संख्या दो हफ्ते पहले 10.17 लाख से घटकर अभी नौ लाख पर आ गई है। हालांकि केरल जैसे कुछ राज्यों में सक्रिय मामले अभी भी रिकॉर्ड तेजी से बढ़ रहे हैं।
23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में घटे सक्रिय मामले
राहत देने वाले आंकड़ों की बात करें तो 23 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां बीते दो हफ्तों में सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आई है। इन राज्यों में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र, तमिलनाडु औऱ आंध्र प्रदेश जैसे राज्य भी शामिल हैं जो अभी तक देश के मामलों में सबसे अधिक हिस्सेदारी रखते आए हैं। यही कारण है कि पिछले दो हफ्ते में देश के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट हुई है।
केरल में दो हफ्ते में दोगुना बढ़े सक्रिय मामले
इस राहत के बीच कुछ राज्यों का प्रदर्शन चिंता का विषय बना हुआ है और केरल इनमें सबसे अहम है। राज्य में पिछले दो हफ्ते में सक्रिय मामलों की संख्या दोगुना बढ़ गई है और अभी यहां 92,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं जो महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे बड़े राज्यों के बाद सबसे अधिक हैं। इस दौरान राज्य के सभी 14 जिलों में मामलों की संख्या में 20 प्रतिशत से अधिक इजाफा हुआ है।
10 सबसे अधिक उछाल वाले राज्यों में आठ केरल के
केरल की स्थिति कितनी खराब है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले हफ्ते सबसे अधिक उछाल वाले शीर्ष 10 जिलों में से आठ केरल के रहे। राज्य के कोझिकोड में पिछले हफ्ते मामलों में 42 प्रतिशत उछाल देखने को मिला जो देश में सबसे अधिक रहा। इसी तरह एर्नाकुलम में 40 प्रतिशत, त्रिसूर में और कोल्लम में 39-399 प्रतिशत और पलक्कड़ में 34 प्रतिशत उछाल देखने को मिला।
मौतों में वृद्धि के मामले में भी देश में सबसे आगे केरल
कोरोना वायरस के संक्रमण से मौतों के मामले में भी केरल का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और बीते हफ्ते राज्य में मौतों में 24 प्रतिशत उछाल देखने को मिला जो देश में संयुक्त रूप से सबसे अधिक रहा। छत्तीसगढ़ में भी मौतों में 24 प्रतिशत उछाल देखने को मिला। असम इस मामले में तीसरे नंबर पर रहा और राज्य की कोरोना वायरस मौतों में बीते हफ्ते 15 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई।
कर्नाटक में भी नहीं थम रही संक्रमण की रफ्तार
कर्नाटक दूसरा ऐसा राज्य है जहां स्थिति चिंताजनक है और संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले हफ्ते राज्य के सक्रिय मामलों में 11 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली जो केरल के बाद सबसे अधिक रही। राज्य में अभी 1.16 लाख सक्रिय मामले हैं जो महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक हैं। बाकी राज्यों की बात करें तो ज्यादातर राज्यों में संक्रमण और मौत, दोनों की रफ्तार में कमी आई है और तस्वीर सुधर रही है।