महाराष्ट्र: पांच विधायक निकले कोरोना वायरस संक्रमित, बिना प्रश्नकाल के चलेगा विधानसभा सत्र
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित महाराष्ट्र की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। सरकार के अथक प्रयासों के बाद भी वहां संक्रमण पर अपेक्षित लगाम नहीं कसी जा सकी है।
यही कारण है कि सोमवार से शुरू हुए महाराष्ट्र विधानसभा के मानसून सत्र से पहले रविवार को पांच विधायक और 40 विधान भवन और मंत्रालयों के कर्मचारियों के संक्रमण की पुष्टि हो गई।
ऐसे में अब इन विधायक और कर्मचारियों को विधानसभा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
नियम
कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट वालों को ही मिला विधानसभा में प्रवेश
बता दें कि सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा के दो दिवसीय मानसून सत्र के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट वालों को ही विधानसभा में प्रवेश देने का निर्णय किया गया है।
इसके चलते विधानसभा सदस्य और कर्मचारियों की कोरोन जांच के लिए विशेष कैंप आयोजित किया गया था।
रविवार को मुंबई में हुई जांच में पांच विधायक और 40 कर्मचारियों के संक्रमण की पुष्टि हुई है। ऐसे में अब इन्हे विधासभा में प्रवेश नहीं दिया गया है।
जानकारी
2,200 विधायक और कर्मचारियों की हुई जांच
विधानसभा में कोरोना निगेटिव वालों को ही प्रवेश देने के निर्णय के बाद पिछले एक सप्ताह में 2,200 विधायक, MLC, विधायकों और मंत्रियों का स्टाफ और विधान भवन और मंत्रालय के कर्मचारियों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी है।
अध्यक्षता
डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल संभालेंगे निचले सदन की कार्यवाही
HT के अनुसार तीन दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले के कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। ऐसे में अब विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल संभालेंगे।
डिप्टी स्पीकर की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। अनुच्छे-180 के तहत स्पीकर की सभी शक्तियां डिप्टी स्पीकर को मिल जाएंगी।
इसी तरह कार्यवाही के दौरान सदन पटल पर रखे जाने वाले सभी दस्तावेज को सैनिटाइज मशीन से होकर निकाला जाएगा।
निर्णय
कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिना प्रश्नकाल के ही आयोजित होगा विधानसभा सत्र
राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण और विधायकों के भी इसकी चपेट में आने के कारण सरकार ने इस बार बिना प्रश्नकाल के ही मानसून सत्र आयोजित करने का निर्णय किया है।
ऐसे में इस बार सरकार ने विधानसभा का संक्षिप्त सत्र में पुरानी मांग और सात विधेयक और बिलों पर चर्चा करने का निर्णय किया है।
सरकार का कहना है कि विधानसभा सत्र के दौरान भी कोरोना महामारी के मद्देनजर सुरक्षा को ध्यान में रखा जाएगा।
व्यवस्था
विधानसभा में ऐसी है सुरक्षा और बैठक व्यवस्था
विधानसभा में प्रवेश से पहले सभी विधायक और कर्मचारियों को सुरक्षा किट दी गई है। इसमें मास्क, फेस शील्ड, ग्लव्ज शामिल है।
विधानसभा में जगह-जगह पर सैनिटाइजर रखे गए हैं। सभी को थर्मल स्कि्रनिंग के बाद ही विधानसभा में प्रवेश दिया गया है।
इसी तरह विधायकों के सचिवों को विधानसभा में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए 288 में से 228 विधायकों को विधायक दीर्घा तथा 60 विधायकों को दर्शक दीर्घा में बैठाया गया है।
संक्रमण
भारत और महाराष्ट्र में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 90,802 नए मामले सामने आए और 1,016 की मौत हुई है। इसी के साथ भारत ब्राजील को पीछे छोड़ दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश बन गया है।
देश में अब संक्रमितों की कुल संख्या 42,04,613 हो गई है, वहीं 71,642 की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या 8,82,542 है।
महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 9,07,212 पहुंच गई है और अब तक 26,604 की मौत हो चुकी है।