आंध प्रदेश: मास्क पहनने को कहा तो डिप्टी मैनेजर ने महिला कर्मचारी को पीटा, गिरफ्तार
आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। वहां दरगामिट्टा स्थित आंध्र प्रदेश पर्यटन विभाग के एक होटल में कार्यरत डिप्टी मैनेजर ने मास्क लगाने की कहने पर एक महिला कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी। होटल अधिकारी ने केवल उससे मारपीट की, बल्कि अभद्र भाषा का भी उपयोग किया। हालांकि, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोषी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।
मास्क पहनने की सलाह देने पर गुस्साया डिप्टी मैनेजर
HT की रिपोर्ट के अनुसार दारगामिट्टा थाने के उप निरीक्षक के वेणुगोपाल ने बताया कि गिरफ्तार डिप्टी मैनेजर सी भास्कर है। उन्होंने बताया कि गत 27 जून को भास्कर होटल में वरिष्ठ लेखाकार से बात कर रहा था। उस दौरान उसने मास्क नहीं पहन रखा था। कोरोना संक्रमण को देखते हुए वहां संविदा पर कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने उसे मास्क लगाने को बोल दिया। इससे उसे सबके सामने अपमान महसूस हुआ और वह गुस्से से लाल हो गया।
लोहे की रॉड से की महिला कर्मचारी की पिटाई
उप निरीक्षक वेणुगोपाल ने बताया कि सी भारस्कर ने महिला के बाल खींचकर उसे जमीन पर पटक दिया और पास रखी एक लोहे की रोड से उस पर हमला कर दिया। इस दौरान अन्य कर्मचारियों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह काबू नहीं आया। उसी दौरान वहां खड़ी एक महिला कर्मचारी घटना को देखकर इतनी डर गई कि वहां से भाग निकली। बाद में एक अन्य कर्मचारी ने वहां पहुंचकर महिला कर्मचारी को उससे बचाया।
वायरल हुआ घटना का वीडियो
उप निरीक्षक वेणुगोपाल ने बताया कि पूरी घटना होटल के कार्यालय में लगे CCTV में कैद हो गई थी और किसी ने उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसमें साफ दिखाई और सुनाई दे रहा है कि आरोपी सी भास्कर महिला कर्मचारी की पिटाई करते हुए अभद्र भाषा का उपयोग कर रहा है। मामले में महिला कर्मचारी ने आरोपी डिप्टी मैनेजर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अन्य कर्मचारियों के बयान दर्ज कर रही है।
यहां देखें घटना का पूरा वीडियो
इन धाराओं में दर्ज किया मामला
उप निरीक्षक वेणुगोपाल ने बताया कि घटना को लेकर आरोपी डिप्टी मैनेजर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा धारा 354 (महिला को अपमानित करने के लिए अपशब्द), 355 और 324 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वह अभी रिमांड पर चल रहा है।
पुलिस महानिदेशक ने एक सप्ताह में चार्जशीट पेश करने के दिए निर्देश
घटना के संबंध में पुलिस महानिदेशक गौतम सवांग ने कहा कि वह महिला कर्मचारी से मारपीट की घटना की कड़ी निंदा करते हैं। राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध स्वीकार्य नहीं है। आरोपी डिप्टी मैनेजर ने कानून को ताक में रखते हुए अपराध को अंजाम दिया है। मामले के जांच अधिकारी को अगले एक सप्ताह में आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के निर्देश दिए गए हैं। दोषी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।