कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। रविवार देर रात ट्वीट करते हुए उन्होंने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत ठीक है, लेकिन डॉक्टरों की सिफारिश पर एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। येदियुरप्पा ने हालिया समय में उनके संपर्क में आने वाले लोगों से सतर्क रहने और खुद को सेल्फ-क्वारंटाइन करने का अनुरोध भी किया है।
येदियुरप्पा की बेटी भी पाई गई संक्रमित
येदियुरप्पा के साथ-साथ उनकी बेटी को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। उन्हें भी उनके पिता के साथ बेंगलुरू के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल ने अपने बयान में कहा कि स्वास्थ्य पर निगरानी रखने के लिए येदियुरप्पा को अस्पताल में भर्ती किया गया है और उनकी टीम उन पर करीबी नजर रखेगी। डॉक्टर्स के अनुसार, 77 वर्षीय येदियुरप्पा की तबीयत ठीक और स्थिर बनी हुई है।
पिछले संक्रमित पाया गया था येदियुरप्पा के दफ्तर में काम करने वाला कर्मचारी
गौरतलब है कि येदियुरप्पा के घर वाले दफ्तर में काम करने वाले कृष्णा नामक एक कर्मचारी को पिछले महीने कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। इसके बाद येदियुरप्पा ने अगले कुछ दिन एहतियातन घर से ही काम किया था। खबरों के अनुसार, येदियुरप्पा शुक्रवार को बेंगलुरू में राज्यपाल वजूभाई वाला से मिले थे। राज्य के गृह मंत्री बासवराज बोम्मई भी इस बैठक में मौजूद थे। जरूरत पड़ने पर उनकी भी टेस्टिंग की जा सकती है।
कल संक्रमित पाए थे अमित शाह, बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ की थी बैठक
पिछले 24 घंटे के अंदर येदियुरप्पा दूसरे ऐसे हाई-प्रोफाइल नेता हैं जिन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी इस खतरनाक वायरस से संक्रमित पाया गया था। उनकी तबीयत स्थिर बनी हुई है और एहतियात के तौर पर उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संक्रमित पाए जाने से पहले शाह बुधवार को एक कैबिनेट बैठक में शामिल हुए थे, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई शीर्ष मंत्री शामिल थे।
उत्तर प्रदेश भाजपा प्रमुख भी कोरोना वायरस से संक्रमित
शाह और येदियुरप्पा के अलावा उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को भी कल कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। कोरोना वायरस से संक्रमण जैसे लक्षण दिखने के बाद उन्होंने टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
संक्रमण से गई उत्तर प्रदेश की मंत्री की जान
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से दो चुने गए नेताओं की मौत भी हो चुकी है। रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कमल रानी वरुण ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया था। उन्हें 18 जुलाई को संक्रमित पाया गया था और उन्हें पहले से ही डायबिटीज, हाइपरटेंशन और थायराइड जैसी बीमारियां थीं। इससे पहले जून में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक तमोनश घोष को भी कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी थी।