Page Loader
पुणे: पूजा के बहाने युवती से रेप और उसकी बहनों से छेड़छाड़ का आरोपी धर्मगुरू गिरफ्तार

पुणे: पूजा के बहाने युवती से रेप और उसकी बहनों से छेड़छाड़ का आरोपी धर्मगुरू गिरफ्तार

Feb 26, 2020
05:33 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के पुणे में एक ढोंगी धर्मगरू द्वारा धार्मिक अनुष्ठान के नाम पर युवती से दुष्कर्म करने और उसकी चार नाबालिग बहनों से छेड़छाड़ करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती की मां की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ढोंगी धर्मगुरू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड लेने की तैयारी कर रही है। इसके बाद उससे वारदात के संबंध में पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटाई जाएगी।

जानकारी

इन धाराओं में दर्ज किया मामला

पुलिस ने आरोपी धर्मगुरू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो), मानवबलि और अन्य अमानवीय, बुराई और अघोरी प्रथाओं के अलावा 2013 के काले जादू के उन्मूलन अधिनियम तहत मामला दर्ज किया है।

प्रकरण

एक साल पहले दिया था वारदात को अंजाम

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी धर्मगुरू उर्फ 'भोंदू बाबा' का वास्तविक नाम सोमनाथ कैलाश चाह्वाण है। जनवरी 2019 में आरोपी ने रेप पीड़िता को बताया कि किसी ने उनके घर में काला जादू कर दिया है जिससे उसकी बहनें कभी प्रेग्नेंट नहीं हो पाएंगीं। उसने पीड़िता को इसके इलाज के लिए घर में धार्मिक अनुष्ठान कराने की सलाह दी थी। उसने यह भी कहा था कि अनुष्ठान से उनके घर में छिपा काला धन भी मिल जाएगा।

आरोप

अनुष्ठान के दौरान किया रेप

पुलिस ने बताया कि आरोपी धर्मगुरू ने अनुष्ठान कराने के लिए पीड़िता से तीन लाख रुपये लिए थे। इसके बाद वह अनुष्ठान करने के लिए उन्हें पिंपरी-छिंदवाड़ इलाके में स्थित उनके पुराने घर में ले गया। अनुष्ठान के दौरान उसने युवती से रेप किया था। इतना ही नहीं आरोपी ने युवती के साथ मौजूद उसकी 10 से 17 साल की चार चेचेरी बहनों को भी निर्वस्त्र कर उनके सामने मंत्र पढ़ता था और उनसे छेड़छाड़ भी करता था।

शादी

आरोपी ने युवती से की नकली शादी

पुलिस ने बताया कि बीते सप्ताह युवती घर से बिना बताए चली गई थी। उसकी मां ने 24 फरवरी को थाने पहुंचकर शिकायत दी। पुलिस ने युवती से फोन पर बात की तो उसने स्वयं आरोपी भोंदू बाबा से शादी करने की बात कही और फोटो भी शेयर कर दी। बाद में पुलिस टीम ने रोहा के पास गांव में दबिश देकर युवती को बरामद किया तो युवती ने आरोपी के बहकावे में आकर शादी करने की बात कही।

धमकी

आरोपी ने परिवार को दी थी मारने की धमकी

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता के परिवार को धमकी दी थी कि वह इस संबंध में किसी को भी कुछ बताएंगे तो वह अपने काले जादू के उपयोग से उन्हें मार देगा। आरोपी ने डराने के लिए श्मशान भूमि में अघोरी पूजा करते अपनी तस्वीरें भी दिखाईं थीं। इसके बाद परिवार ने इस स्थिति से बचने के लिए अंधविश्वास दूर करने वाले संगठन एंटी सुपरस्टिशन ऑर्गनाइजेशन के सदस्यों मिलिंद देशमुख और नंदिनी जाधव से मदद मांगी थी।