थोड़ी देर में भारत लौटेंगे विंग कमांडर अभिनंदन, कागजी कार्रवाई में हो रही देरी
विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान थोड़ी ही देर में देश लौटेंगे। पाकिस्तान की तरफ से कागजी कार्रवाई में देरी की जा रही है। माना जा रहा है कि वे जल्द ही भारत लौटेंगे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को ऐलान किया था कि वे अभिनंदन को छोड़ने को तैयार हैं। भारत ने अभिनंदन की रिहाई को लेकर पाकिस्तान को कड़ा संदेश देेते हुए कहा था कि उनकी रिहाई बिना शर्त होनी चाहिए।
पाकिस्तानी लड़ाकू विमान का पीछा कर रहे थे अभिनंदन
अभिनंदन ने भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट को खदेड़ने के लिए मिग-21 में उड़ान भरी थी। उन्होंने एक पाकिस्तानी जेट F-16 को मार गिराया था। इस कार्रवाई में उनके मिग-21 को भी नुकसान पहुंचा और वे पाकिस्तान में लैंड हो गए। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया। विंग कमांडर की वापसी को लेकर पाकिस्तान पर भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय का भी भारी दवाब था।
अमरिंदर सिंह ने जताई अभिनंदन के स्वागत की इच्छा
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया कि अभिनंदन का स्वागत करने उनके लिए सम्मान की बात होगी। बता दें, कैप्टन अमरिंदर सिंह नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) से पासआउट हैं और अभिनंदन और उनके पिता भी NDA से पासआउट हैं।
वाघा पर स्वागत के लिए जाएंगे अमरिंदर सिंह
भारत की दो टूक के आगे झुका पाकिस्तान
इससे पहले भारत ने पाकिस्तान की हिरासत में लिए गए विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की तुरंत रिहाई की मांग की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने कहा कि इस मामले में किसी प्रकार की डील नहीं होगी। अगर पाकिस्तान को ऐसा लगता है तो वह गलत है। साथ ही भारत ने कहा था कि उसे उम्मीद है कि विंग कमांडर के साथ मानवीय व्यवहार किया जा रहा है। भारत ने इसे लेकर पाकिस्तान को औपचारिक पत्र भेज दिया था।
अभिनंदन के माता-पिता का फ्लाइट में जोरदार स्वागत
विंग कमांडर अभिनंदन के पिता एयर मार्शल (रिटायर्ड) एस वर्तमान अपने बेटे का स्वागत करने के लिए अमृतसर पहुंच गए हैं। अभिनंदन के माता-पिता उनको लेने के लिए जब चेन्नई से फ्लाइट लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंते तो लोगों ने ताली बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया। देर रात लगभग 01:30 बजे वे दिल्ली पहुंचे और यहां से फ्लाइट लेकर वे अमृतसर पहुंच गए हैं। उनके स्वागत का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
अभिनंदन के माता-पिता का स्वागत
सच हो गई फिल्मी कहानी!
इसे महज संयोग कहा जा सकता है कि अभिनंदन के पिता ने जिस फिल्म के लिए सलाहकार की भूमिका निभाई थी, वह अब सच में हो गया है। दरअसल, अभिनंदन के पिता ने मणिरत्नम की फिल्म 'कतरू वेलियिदाई' की फिल्म के लिए सलाहकार की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म भारतीय पायलट की कहानी है, जिसका विमान सीमापार गिर जाता है और वह पाकिस्तान की जेल में कैद हो जाता है। आखिर में वह सकुशल भारत लौट आता है।