कोरोना वायरस: चीन में अब तक 80 मौतें, राजस्थान में सामने आया संदिग्ध मामला
क्या है खबर?
चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार तक इस वायरस से पीड़ित 80 लोगों की मौत हो चुकी है और इससे पीड़ित लोगों की संख्या 2,744 पहुंच गई है।
वहीं दूसरे देशों में इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस वायरस का सबसे पहला मामला हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में सामने आया था, जिसके बाद यह दूसरे हिस्सों में फैल गया।
आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
संदिग्ध मामला
राजस्थान में सामने आया कोरोना वायरस का संदिग्ध मामला
सोमवार को राजस्थान में भी कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मामला सामने आया है। प्रशासन ने मरीज का ब्लड सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेज दिया है। अभी तक उसके वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि नहीं हुई है।
बतौर रिपोर्ट्स, जिस शख्स में कोरोना वायरस के लक्षण देखे गए हैं, वह चीन में पढ़ाई पूरी कर राजस्थान लौटा है।
अधिकारियों ने बताया चार जिलों के 18 लोग चीन से लौटे हैं, जिन्हें निगरानी में रखा गया है।
वायरस
कोरोना वायरस क्या है?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, कोरोना वायरस एक वायरस फैमिली है। इससे प्रभावित व्यक्ति को जुकाम से लेकर सांस लेने में परेशानी और किडनी फेल होने से लेकर मौत तक हो सकती है।
यह पशुओं से पशुओं और इंसानों में फैलता है। पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने पर दूसरा व्यक्ति भी इससे प्रभावित होता है।
अभी तक इसका इलाज नहीं ढूंढा जा सका है। केवल लक्षणों के आधार पर पीड़ित व्यक्ति का इलाज किया जा सकता है।
डाटा
किस देश में कितने मामले सामने आ चुके हैं?
चीन के अलावा थाईलैंड में कोरोना वायरस के सात, जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और अमेरिका में तीन-तीन, वियतनाम में दो, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया में चार, मलेशिया में तीन और नेपाल में एक मामला सामने आ चुका है।
शुरुआत
कोरोना वायरस का पहला मामला कब सामने आया था?
कोरोना वायरस का पहला मामला दिसंबर, 2019 में चीन के वुहान शहर में सामने आया था। वैज्ञानिकों का मानना है कि सांप इस वायरस का असली स्त्रोत है।
वायरस को फैलने से रोकने के लिए चीन के 18 शहरों को बंद किया गया है। यहां रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और हवाई अड्डों पर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
वहीं 26 जनवरी से वुहान शहर में निजी वाहनों के प्रवेश को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।
जानकारी
क्या भारत में कोई मामला सामने आया है?
अभी तक भारत में कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन अलग-अलग राज्यों में लगभग 200 लोगों को निगरानी में रखा गया है। वहीं कुछ लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
ऐहतियात
भारत इससे बचने के लिए क्या कदम उठा रहा है?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने तैयारियों की समीक्षा के लिए 25 जनवरी को बैठक की थी। उन्होंने बताया कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद और कोच्चि हवाई अड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग शुरू की गई है। साथ ही चीन से लौटे लोगों को लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य अधिकारियों को सूचित करने को कहा गया है।
देश में 10 लैबोरेट्री में ब्लड सैंपल टेस्ट करने की सुविधा की गई है। इसके अलावा कई अस्पतालों में विशेष वार्ड बनाए गए हैं।
लक्षण और बचाव
कोरोना वायरस से पीड़ित होने के लक्षण और बचाव क्या है?
इस वायरस से पीड़ित होने पर व्यक्ति को सबसे पहले बुखार होता है। उसके बाद खांसी और सांस लेने में परेशानी होने लगती है। यह छूने, हाथ मिलाने, खांसने और छींकने से हवा में फैलता है और दूसरे व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लेता है।
इससे बचने के लिए अपने हाथों को साफ रखें, बीमार व्यक्ति के पास जाने से बचें, खांसते या छींकते समय मुंह को ढ़क लें और बीमार होने पर घर से बाहर निकलने से बचें।