
तलिनाडु: वेल्लोर में भारी बारिश के बीच धराशाही हुआ मकान, 4 बच्चों सहित 9 की मौत
क्या है खबर?
दक्षिण भारत में गत कई दिनों से मुसलाधार बारिश हो रही है। तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश सहित तेलंगाना में बारिश के कारण हालात बेहद खराब हो रहे हैं। लोगों का घरों से निकलना भी दूभर हो गया है।
शुक्रवार को तमिलनाडु के वेल्लोर में बारिश के बीच एक मकान धराशाही हो गया। इससे मलबे में दबने से चार बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने शवों को मलबे से निकालकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
हादसा
बारिश के बीच अचानक गिरा मकान
NDTV के अनुसार, वेल्लोर जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही थी। सड़कों और गलियों में जलभराव होने से आवागमन बाधित हो रहा है।
शुक्रवार को भी लगातार हो रही बारिश के बीच एक मकान धराशाही हो गया। इससे उस दौरान मकान मे मौजूद चार बच्चों सहित कुल नौ लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगों की मदद से शवों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
मुआवजा
मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताते हुए की मुआवजे की घोषणा
वेल्लोर जिले में घटित हुई इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गहरा दुख जताया है और पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने कहा, वेल्लोर जिले में बारिश के बीच मकान गिरने से चार बच्चों सहित नौ लोगों की मौत की खबर सुनकर गहरा दुख पहुंचा है। इस दुख की घड़ी में उनकी संवेदना परिवार के साथ है। सभी मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
अलर्ट
IMD ने तमिलनाडु के कई जिलों में जारी किया है अलर्ट
तमिलनाडु में पिछले एक सप्ताह से भारी बारिश हो रही है। पानी अधिक होने से नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तमिलनाडु के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इनमें छह जिलों रेड, तो कुछ में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी है। मछुआरों को समंदर में नहीं जाने की सलाह दी गई है। हालांकि, IMD ने जल्द ही लोगों को बारिश से राहत मिलने की उम्मीद भी जताई है।
जानकारी
तमिलनाडु और पुडुचेरी में औसत से 69 प्रतिशत अधिक हुई बारिश
बता दें कि तमिलनाडु और पुडुचेरी में 1 अक्टूबर से शुरू हुए मौजूदा उत्तर-पूर्व मानसून के दौरान अब तक सामान्य से 69 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। पुडुचेरी में 19 सेमी से अधिक बारिश होने से बाढ़ के हालात बने हुए हैं।