तमिलनाडु: वोट डालने जाने वालों के लिए चेन्नई से 3,000 अतिरिक्त बसें चलाएगी सरकार
क्या है खबर?
तमिलनाडु में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे।
इसे देखते हुए राज्य का परिवहन विभाग चेन्नई से 3,000 अतिरिक्त बसें चलाएगा ताकि वोट डालने के लिए राजधानी से अपने घर जाने वाले लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े।
ये बसें गुरुवार से लेकर शनिवार तक चेन्नई मोफुसिल बस टर्मिनस (CMBT) से अलग-अलग शहरों के लिए रवाना होंगी।
ये पहले से चलने वाली 2,300 नियमित बसों से अलग होंगी।
जानकारी
इन जगहों से चलेंगी बसें
TOI की रिपोर्ट के अनुसार, परिवहन विभाग यात्रियों को मधावरम, पूनमल्ली, तंबारम और केके नगर पहुंचाने का भी इंतजाम करेगा, जहां से वो लंबी दूरी की बसें पकड़ सकेंगे।
इसके अलावा विभाग कोयंबूटर, सेलम, तिरूपुर और बेंगलुरू से भी 2,264 बसें चलाएगा ताकि यात्री को परेशानी का सामना न करना पड़ेगा।
आध्र प्रदेश की तरफ जाने वाले यात्री मधावरम टर्मिनस से तो अर्कोट, अराणी, वेल्लोर, होसुर, कांचीपुर जाने वाले पूनमल्ली टर्मिनस से बस पकड़ सकेंगे।
जानकारी
मतदान के बाद चेन्नई के लिए चलेंगी 2,100 बसें
परिवहन विभाग की तरफ से जारी बयान के अनुसार, कुडड्लोर और चिदंबरम जाने वाले यात्री केके नगर से और तंजावुर, नेयवली, कुंभाकोणम की तरफ जाने वाले लोग तंबारम से बस पकड़ सकेंगे।
बाकी शहरों के लिए CMBT से बसें चलेंगी। इनके अलावा पूरे राज्य में लोगों को एक शहर से दूसरे शहर ले जाने के लिए लगभग 1,700 बसें चलेंगी।
वहीं मतदान होने के बाद लोगों को वापस चेन्नई लाने के लिए विभाग 2,100 बसें चलाएगा।
इंतजाम
लोकसभा चुनावों की गलतियों से सीखा सबक
विभाग ने लोकसभा चुनाव के दौरान हुई गलती से सबक सीखते हुए यह कदम उठाया है।
दरअसल, चुनावों से पहले राज्य सरकार ने चेन्नई से लोगों के जाने के खास इंतजाम नहीं किए थे।
इस वजह से शहर के सभी बस अड्डों पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। कुछ लोग बसों की छत पर तो कुछ पीछे लटककर यात्रा करने पर मजबूर थे।
एकाध जगह स्थिति संभालने के लिए पुलिस को लोगों पर हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा था।
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव
एक चरण में होगा मतदान
बता दें कि तमिलनाडु में 15वीं विधानसभा का कार्यकाल 2 मई, 2021 को समाप्त हो रहा है। ऐसे में 16वीं विधानसभा के लिए आगामी 6 अप्रैल को मतदान होगा।
इसमें राज्य के 6,28,23,749 मतदाताओं के अपने मताधिकार का उपयोग करने की संभावना है।
राज्य की 234 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा और 2 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे। तमिलनाडु के साथ-साथ पुडुचेरी और केरल में भी 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।