विधानसभा चुनाव का महाचरण: तमिलनाडु, असम, केरल, बंगाल और पुडुचेरी की 475 सीटों का मतदान जारी
देश में विधानसभा चुनाव का महाचरण मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया है। इसमें पश्चिम बंगाल की 31 सीटों और असम की 40 सीटों पर तीसरे चरण का तथा तमिलनाडु की 234, केरल की 140 और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में सभी 30 सीटों पर एक ही चरण के लिए मतदान हो रहा है। कुल 475 सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होने के साथ लोग बूथों पर पहुंच गए।
किस राज्य में है कितने उम्मीदवार?
तमिलनाडु में 6.28 करोड़ से अधिक मतदाता हैं जबकि 3,998 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े हैं। असम में तीसरे और अंतिम चरण के मतदान में मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सहित 337 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में बंद हो जाएगा। इसी तरह पश्चिम बंगाल में 78.5 लाख से अधिक मतदाताओं के हाथों में 205 उम्मीदवारों की तकदीर होगी। वहीं केरल में 2.74 करोड़ मतदाता 957 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। पुडुचेरी में कुल 324 उम्मीदवार हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने की रिकॉर्ड मतदान की अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने चारों राज्यों को एक केंद्र शासित प्रदेश में मतदान शुरू होने से पहले मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया कि जहां चुनाव हो रहे हैं, वहां मतदाता रिकॉर्ड संख्या में वोट डालें। खासकर युवा मतदाता।
अब बंगाल पर रह जाएगा पूरा फोकस
तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में सभी सीटों पर मतदान हो जाएगा और असम में तीसरे और आखिरी चरण का मतदान चल रहा है। इसकेेेेेेेेेेे बाद इन राज्य को मतगणना के लिए 2 मई तक का इंतजार करना होगा। इसी तरह पश्चिम बंगाल में आज के बाद 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। ऐसे में अब सरकार का पूरा फोकस पश्चिम बंगाल के बाकी चरणों पर आ जाएगा।
पश्चिम बंगाल में इन जिलों की सीटों पर मतदान
पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना की 16, हावड़ा की सात और हुगली की आठ सीटों पर मतदान हो रहा है। इसी तरह असम में तीसरे चरण में बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (BTR) के तीन सहित कुल 12 जिलों की सीटों पर मतदान हो रहा है।
महामारी से बचाव के लिए बरती जा रही सावधानियां
कोरोना महामारी के बीच हो रहे मतदान को लेकर सभी राज्यों में बूथों पर सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मतदाताओं को बूथ में प्रवेश देने से पहले तापमान की जांच की जा रही है। इसी तरह उन्हें मास्क और हैंड ग्लव्ज भी दिए जा रहे हैं। अधिक तापमान वाले मतदाताओं को रोका जा रहा है। इसी तरह बूथों पर सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन कराया जा रहा है। हालांकि, कई जगहों पर भीड़ नजर आ रही है।
TMC नेता के घर से मिली चार EVM, सेक्टर अधिकारी निलंबित
चुनाव से एक दिन पहले उलुबेरिया में तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता के घर EVM मिलने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने नेता के घर को घेर लिया और केंद्रीय बल भी मौके पर बुला लिया। इस मामले में चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए सेक्टर 17 के सेक्टर अधिकारी तपन सरकार को निलंबित कर दिया है। आयोग का कहना है नेता के घर मिली EVM को रिजर्व में रखा था और उन्हें चुनाव प्रक्रिया से हटा दिया गया था।
सेक्टर अधिकारी का रिश्तेदार निकला TMC नेता
चुनाव आयोग ने बताया कि जिस घर में EVM मिली थी वह सेक्टर अधिकारी तपन सरकार का रिश्तेदार है। ऐसे में वह रात को रिजर्व EVM के साथ उनके घर जाकर सो गए थे। आयोग ने कहा कि यह पूरी तरह से आयोग के निर्देशों का उल्लंघन है। आरोप सिद्ध होने के बाद सेक्टर अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह आयोग ने स्पष्ट किया कि बरामद EVM और VVPAT को स्टॉक से बाहर कर दिया गया है।