केरल में बारिश से भारी तबाही; 11 की मौत, कई अभी भी लापता
केरल में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और दूसरी दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 11 पहुंच गई है और कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। रविवार को कोट्टायम जिले से पांच शव मिले हैं, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 11 पहुंच गया। कोट्टायम के अलावा इडुक्की जिले में भी मौतें हुई हैं। इसके अलावा हादसों में कई लोग घायल हुए हैं और कईयों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है।
राज्य में शुक्रवार रात से हो रही है भारी बारिश
केरल के 14 जिलों में शुक्रवार रात से लगातार भारी बारिश हो रही है। इससे कोट्टायम, पथनमथिट्टा, एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर में हालात बेहद खराब हो गए हैं। इन जिलों में बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरने से वाहन फंस गए हैं। इन घटनाओं के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कोट्टायम में KSRTC की एक बस पानी में फंस गई। इसके बाद लोगों ने बड़ी मुश्किल से यात्रियों को सुरक्षित निकाला।
कई नदियों का जलस्तर बढ़ा
अधिकारियों का कहना है कि मीनाचल और मनिमाला नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है और कई बांधों में पूरी क्षमता तक पानी भर गया है। भूस्खलन के कारण कई गांवों और कस्बों का बाहरी दुनिया से संपर्क कट गया है। स्थिति को गंभीर बताते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा कि अरब सागर में बनी कम दबाव वाली परिस्थितियों के कारण मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
आज से बारिश कम होने का अनुमान
मौसम विभाग का कहना है कि रविवार से राज्य में बारिश कम हो जाएगी, लेकिन पथनमथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसे देखते हुए सबरीमाला मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को भी आज और कल के मंदिर न आने को कहा गया है। मुख्यमंत्री विजयन ने शनिवार को उच्च स्तरीय बैठक कर राहत और बचाव अभियानों को तेज करने का आदेश दिया है।
राहत कैंपों में कोविड प्रोटोकॉल के पालन के आदेश
मुख्यमंत्री ने राहत कैंपों में मास्क, सैनिटाइजर, पीने का पानी और दवाएं उपलब्ध कराने का आदेश देते हुए कहा कि कैंपों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन होना चाहिए। बीमार और अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोगों पर विशेष ध्यान दिया जाए।
NDRF और तीनों सेनाएं राहत कार्यों में जुटी
बारिश और भूस्खलन से प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव अभियान चलाने के लिए थलसेना, नौसेना और वायुसेना को तैनात किया गया है। साथ ही NDRF को भी इस काम में लगाया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केरल की स्थिति पर नजर रखी जा रही है और केंद्र सरकार राज्य के लोगों की हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि NDRF टीम को मौके पर भेज दिया गया है।
दिल्ली और उत्तर प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट
दूसरी तरफ भारी बारिश के अनुमान को देखते हुए उत्तर भारत के कई राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में रविवार के लिए ऑरेंज और उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में सोमवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। रविवार सुबह राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई है।