उत्तराखंड में भारी बारिश से 47 की मौत, रानीखेत और अल्मोड़ा बाकी इलाकों से कटे
उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में 47 लोगों की मौत हो गई है। बाढ़ के कारण रानीखेत और अल्मोड़ा का बाकी जगहों से संपर्क कट गया है। रानीखेत में तो केवल आपातकालीन स्थितियों लायक ईंधन बचा है, हालांकि लो-वोल्टेज बिजली को 24 घंटे बाद शुरू कर दिया गया है। कई जगहों पर टेलीफोन और इंटरनेट सेवाएं प्रदा करने वाली फाइबर ऑप्टिक केबल भी कट गई हैं।
कुमाऊं इलाके में सबसे ज्यादा असर, नैनीताल में 28 की मौत
उत्तराखंड में पिछले तीन दिन से बारिश कहर बरपा रही है और इसका सबसे ज्यादा असर कुमाऊं इलाके पर पड़ा है। राज्य के नैनीताल, अल्मोड़ा, हल्द्वानी, ऊधम सिंह नगर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में बाढ़ और भूस्खलन ने तबाही मचाई हुई है और यहां अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है। नैनीताल में 28, अल्मोड़ा और चंपावत में छह-छह और पिथौरागढ़ और ऊधम सिंह नगर में एक-एक लोगों की मौत हुई है।
नैनीताल का संपर्क बहाल
नैनी झील में बाढ़ के कारण पिछले 24 घंटे से दूसरे इलाकों से कटे नैनीताल का संपर्क अब फिर से बहाल हो गया है। झील अभी भी उफान पर है और आसपास के इलाकों में इसका पानी भरा हुआ है। भारी बारिश के कारण बंद हुई सड़कों को भी खोल दिया गया है और मलबे को भी हटा दिया गया है। पर्यटक स्थलों का संपर्क भी बहाल कर दिया गया है और पर्यटकों को निकाला जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया। उन्होंने जान-माल के नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित लोगों से बातचीत भी की। इससे पहले वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी फोन पर बात कर चुके हैं। केंद्र सरकार ने उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और वायुसेना आदि बचाव कार्य में लगी हुई हैं।
मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देगी सरकार
बता दें कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार इस प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान कर चुकी है। इसके अलावा जिन लोगों के घर तबाह हो गए हैं, उन्हें भी वापस घर बनाने के लिए 1.10 लाख रुपये दिए जाएंगे। मवेशियों के मरने पर उनका भी मुआवजा मिलेगा। सरकार ने घायलों को मुफ्त में इलाज प्रदान करने का ऐलान भी किया है।