भारत में शुरू हुआ आईफोन 11 का उत्पादन, स्टोर्स पर पहुंचने लगे मेड इन इंडिया डिवाइस
क्या है खबर?
दिग्गज टेक कंपनी ऐपल ने अब भारत में आईफोन बनाने शुरू कर दिए हैं।
कंपनी ने चेन्नई के पास स्थित फॉक्सकॉन (Foxconn) प्लांट में अपने फ्लैगशिप आईफोन 11 का उत्पादन शुरू कर दिया है।
यह पहली बार है जब कंपनी अपने किसी टॉप मॉडल का भारत में निर्माण कर रही है। ऐपल के इस कदम से भारत सरकार के 'मेक इन इंडिया' अभियान को भी बल मिलेगा।
आइये, पूरी खबर जानते हैं।
योजना
भारत में बने आईफोन निर्यात करेगी कंपनी
इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल चरणबद्ध तरीके से उत्पादन की रफ्तार तेज करेगी।
साथ ही कंपनी भारत में बने आईफोन निर्यात करने पर भी विचार कर रही है ताकि चीन से उसकी निर्भरता कम हो सके।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर और कोरोना वायरस आदि मुद्दों को लेकर तनातनी चल रही है, जिससे कंपनियों का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है।
फायदा
ऐपल को होगा 22 प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी का फायदा
फिलहाल ऐपल भारत में चीन निर्मित आईफोन भी बेच रही है और यही वजह मानी जा रही है कि उसने आईफोन 11 के दाम कम नहीं किए हैं।
भारत में निर्माण शुरू होने से कंपनी को 22 प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी का फायदा होगा। जानकारों का मानना है कि कुछ समय बाद आईफोन की कीमतों में कटौती देखने को मिल सकती है।
बता दें कि भारतीय मोबाइल मार्केट में ऐपल का 2-3 प्रतिशत मार्केट शेयर है।
संभावना
भारत में होगा नए आईफोन SE का उत्पादन
रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल बेंगलुरु के पास विस्ट्रोन प्लांट में नया आईफोन SE भी बनाने पर विचार कर रही है।
पहले कहा जा रहा था कि यहां पर पुराने आईफोन SE का निर्माण होगा, लेकिन अब योजना बदल गई है।
ऐपल के इस कदम से कंपनी के स्थानीयकरण का अंदाजा लगाया जा सकता है। साथ ही इससे कंपनी को चीन के अलावा दूसरी जगहों पर अपना उत्पादन शुरू करने में मदद मिलेगी।
मेक इन इंडिया
स्टोर्स पर पहुंचने लगे भारत में बने आईफोन
भारत में बने कंपनी के डिवाइस स्टोर्स पर पहुंचने शुरू हो गए हैं।
आईफोन 11 के अलावा कंपनी भारत में आईफोन XR और आईफोन 7 का भी उत्पादन कर रही है।
आईफोन XR का फॉक्सकॉन और आईफोन 7 का विस्ट्रोन फैक्ट्री में उत्पादन किया जा रहा है। हालांकि, कपनी की तरफ से इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
गौरतलब है कि पिछले साल लॉन्च हुआ आईफोन 11 कंपनी का भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले आईफोन है।