तमिलनाडु: विधानसभा चुनाव से पहले 428 करोड़ रुपये की नगदी और सोने-चांदी के जेवर जब्त
तमिलनाडु में एक चरण में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। इसके लिए रविवार शाम 7 बजे से प्रचार अभियान थम गया है। राज्य में राजनीतिक दलों ने पूरे दमखम के साथ प्रचार किया है। इसी बीच चुनाव आयोग के अनुसार राज्य में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान विभिन्न जगहों पर दबिश देकर 428 करोड़ रुपये की नकदी और सोने-चांदी के जेवर जब्त किए गए हैं। इसी तरह भारी मात्रा में शराब भी जब्त की गई है।
कार्रवाई के दौरान जब्त की गई 225.5 करोड़ की नकदी
NDTV के अनुसार चुनाव आयोग ने बताया कि राज्य में पिछले कुछ सप्ताह में की गई कार्रवाई के दौरान 428 करोड़ रुपये की नकदी और सोना-चांदी के जेवर जब्त किए गए हैं। इनमें 225.5 करोड़ रुपये नकद और 176.11 करोड़ रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर शामिल हैं। आयोग के अनुसार राज्य की राजधानी चेन्नई में भी कुछ स्थानों पर नकदी तथा सोना-चांदी बरामद हुआ है। इसके अलावा छापों के दौरान शराब भी बरामद हुई है।
बरामदगी में शीर्ष पर रहा है करूर जिला- मुख्य निर्वाचन अधिकारी
राज्य के मुख्य निवार्चन अधिकारी ने बताया कि बरामदगी में करूर जिला शीर्ष पर रहा है। उसके बाद कोयम्बटूर, तिरुप्पुर और चेन्नई में कार्रवाई हुई है। उन्होंने बताया कि सख्ती के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान भारी मात्रा में जब्ती की गई है। इसमें रानीपेट जिले में 91.56 लाख रुपये, चेन्नई की थाउज़ैन्ड लाइट्स विधानसभा सीट से 1.23 करोड़ रुपये तथा सेलम के वीरापंडी में 1.15 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं।
निगरानी की लिए की गई केंद्रीय बलों की तैनाती
चुनाव आयोग के अनुसार, "चुनाव (मतदान) से 72 घंटे पहले का वक्त खर्च के लिहाज़ से काफी संवेदनशील होता है। इसलिए पुलिस केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के साथ मिलकर 24 घंटे निगरानी कर रही है।" आयोग ने कहा कि है राज्य में चुनावों में अधिक खर्चा करने वाले 105 विधानसभा क्षेत्रों की पहचान की गई है। ऐसे में इन क्षेत्रों में मतदाताओं को प्रभावित करने वालों कार्यों पर रोक लगाने पर फोकस किया जा रहा है।
आयकर विभाग ने पिछले महीने लगाया था 80 करोड़ के काले धन का पता
बता दें कि आयकर विभाग ने पिछले महीने राज्य में विभिन्न जगहों पर छापेमारी करते हुए 16 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति को जब्त किया था। इसी तरह एक अन्य कार्रवाई में 80 करोड़ रुपये के काले धन का पता लगाया था। उसके बाद से ही आयोग ने चुनाव प्रचार के दौरान राज्य में विशेष फोकस किया था। इसी के चलते आयोग को इतनी बड़ी संख्या में नकदी और सोने-चांदी के जेवर जब्त करने में सफलता मिली है।
6.28 करोड़ मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग
चुनाव आयोग के अनुसार राज्य की 234 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान होगा। इसमें राज्य के कुल 6.28 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। राज्य की सभी सीटों पर इस बाद कुल 3,998 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम, DMK अध्यक्ष एमके स्टालिन, AMMK संस्थापक टीटीवी दिनाकरण, अभिनेता एवं मक्कल नीधि मय्यम (MNM) संस्थापक कमल हासन, नाम तमीझार काच्ची नेता सीमान और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एल मुरूगन प्रमुख हैं।