लॉकडाउन के बाद सार्वजनिक परिवहन से यात्रा करने से बचेंगे 70 प्रतिशत भारतीय- सर्वे
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन लागू है। इसमें सार्वजनिक परिवहन सहित ओला-उबर जैसी टैक्सी सर्विस भी बंद है। लोगों में भी सार्वजनिक परिवहन के साधनों में यात्रा करने से तेजी से संक्रमण फैलने का डर बैठ गया है। ऐसे में इसको लेकर किए गए एक सर्वे में सामने आया है कि लॉकडाउन के बाद देश के 70 लोग सार्वजनिक परिवहन और 62 प्रतिशत लोग कैब से यात्रा करने से बचेंगे।
वेलोसिटी MR द्वारा किए गए सर्वे में सामने आया लोगों का नजरिया
सरकार की ओर से लॉकडाउन चार में सार्वजनिक परिवहन सुविधा को शुरू किए जाने के संकेत मिलने के बाद मार्केट रिसर्च एंड एनालाइसिस फर्म वेलोसिटी MR ने एक सर्वे के जरिए सार्वजनिक परिवहन और ओला-उबर जैसी कैब सर्विस से यात्रा करने को लेकर लोगों का मूड जानने का प्रयास किया। इसमें सामने आया है कि लॉकडाउन के बाद 70 लोग सार्वजनिक परिवहन और 62 प्रतिशत लोग ओला-उबर से यात्रा नहीं करना चाहते हैं।
मॉल्स में से शॉपिंग करने से बचेंगे 71 प्रतिशत लोग
वेलोसिटी MR की ओर से केवल सार्वजनिक परिवहन और ओला-उबर से यात्रा करने का ही नहीं बल्कि शॉपिंग मॉल्स और ऑनलाइन खरीददारी सहित अन्य मुद्दों पर भी लोगों की राय जानी है। इसके अनुसार सर्वे में शामिल 71 प्रतिशत लोग लॉकडाउन के बाद संक्रमण से बचने के लिए मॉल्स जाकर शॉपिंग नहीं करना चाहते हैं। इसके अलावा 80 प्रतिशत लोगों ने ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट्स से ही ज्यादा से ज्यादा शॉपिंग करने की बात कही है।
50 प्रतिशत लोगों ने जताई बेरोजगारी बढ़ने की आशंका
सर्वे में शामिल 50 प्रतिशत लोगों ने बेरोजगारी दर बढ़ने की आशंका जताई है। इसी तरह निजी क्षेत्र की कंपनियों में काम करने वाले 53 प्रतिशत लोगों में आर्थिक तंगी के कारण अपनी नौकरी को लेकर असुरक्षा की भावना बनी हुई है।
आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल करने की इच्छा रखते हैं 77 प्रतिशत लोग
सर्वे में यह भी सामने आया है कि अपने आस-पास कोरोना संक्रमितों का पता लगाने और खुद की सेहत का आंकलन करने के लिए सर्वे में शामिल 77 प्रतिशत लोग सरकार की ओर से लॉन्च की गई आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं। इसी तरह संक्रमण से बचने के लिए 57 प्रतिशत लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के अलावा हाथ नहीं मिलाना, नियमित अंतराल पर हाथ धोना और मास्क पहनने जैसे नियमों का पालन करेंगे।
निवेश को लेकर लोगों की है अलग-अलग राय
लॉकडाउन के बाद पैसा निवेश करने पर लोगों की अलग-अलग राय सामने आई है। 47 प्रतिशत लोगों ने पैसे में तेजी से बढ़ोत्तरी करने के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करने की योजना बनाई है। इसी तरह 33 प्रतिशत लोग शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं। इसके विपरीत 30 प्रतिशत लोग सोने में निवेश कर अपने पैसे को सुरक्षित करना चाहते हैं। इसी प्रकार 90 प्रतिशत लोगों ने नकद भुगतान की जगह डिजिटल पेमेंट करने का निर्णय किया है।
74 प्रतिशत लोगों ने वर्क फ्रॉम होम को बताया फायदेमंद
सर्वे में 74 प्रतिशल लोगों ने कंपनियों और सरकार की ओर से दी गई वर्क फ्रॉम होम की सुविधा को फायदेमंद बताया है। इसी तरह 80 प्रतिशत लोगों ने सिगरेट और शराब की बिक्री नहीं होने को एक बड़े फायदे के रूप में देखा है।
3,000 लोगों पर किए गए सर्वे के आधार पर तैयार की गई रिपोर्ट
वेलोससिटी MR के प्रबंधन निदेशक और CEO जेसल शाह ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी से लोगों की जिंदगी में आए बदलाव को देखते हुए लॉकडाउन के बाद लोगों की आदतों के बारे में जानने के लिए देश के प्रमुख शहरों के 3,000 लोगों पर यह सर्वे किया गया था। इसमें परिवहन, खरीददारी की आदत, सामाजिक गतिविधि, निवेश, नौकरी और निजी सुरक्षा से जुड़े सभी बिंदुओं को शामिल किया गया था।