
नोएडा: राशन लेने के लिए लाइन में लगी महिलाओं की पिटाई करने वाला सब-इंस्पेक्टर निलंबित
क्या है खबर?
नोएडा में राशन लेने के लिए लाइन में लगी महिलाओं को डंडे से पीटने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस के सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है।
शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें देखा जा सकता था कि एक पुलिसकर्मी लाइन में खड़ी महिलाओं की बेरहमी से पिटाई कर रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर उसे निलंबित कर दिया गया है।
घटना
मौके पर मौजूद नहीं थी कोई भी महिला पुलिसकर्मी
यह घटना नोएडा के सेक्टर 19 की है। यहां गरीब महिलाएं राशन लेने के लिए इकट्ठा हुई थीं।
वीडियो में दिख रहा है कि दूरी बनाकर खड़ी हुई महिलाओं के बीच आकर एक पुलिसकर्मी दो महिलाओं की पिटाई करना शुरू कर देता है। इस दौरान एक और पुलिसकर्मी वहां मूकदर्शक बनकर खड़ा देखता रहता है।
हैरानी का बात यह है कि महिलाओं की व्यवस्था संभालने के मौके पर कोई महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी।
जानकारी
लाइन सीधी कराने के लिए पुलिसवाले ने दिखाई दबंगई
बताया जा रहा कि सब-इंस्पेक्टर ने सड़क किनारे लगी महिलाओं की लाइन सीधी कराने के लिए अपनी हनक का इस्तेमाल करते हए डंडे बरसा दिए। इसी दौरान किसी ने उनकी इस दबंगई का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
कार्रवाई
सेक्टर 19 चौकी के इंचार्ज थे निलंबित सब-इंस्पेक्टर
वीडियो वायरल होने के बाद गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी दी कि शुरुआती जांच में घटना की सत्यता की पुष्टि हो गई है। सब-इंस्पेक्टर सौरभ शर्मा को तुरंत निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक सौरभ शर्मा सेक्टर 19 चौकी के इंचार्ज थे। यह वीडियो शुक्रवार दोपहर हुई घटना का बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण इन दिनों अलग-अलग जगहों पर राशन बांटा जा रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये सब-इंस्पेक्टर की दबंगई
प्रारंभिक जांच पर घटना की सत्यता स्थापित की गई है। उपनिरीक्षक सौरभ शर्मा को तुरंत निलंबित कर, विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है।
— POLICE COMMISSIONERATE NOIDA (@noidapolice) May 16, 2020
पुरानी घटना
पिछले सप्ताह भी सामने आया था ऐसा एक और मामला
बेकसूर नागरिकों पर पुलिस की ज्यादती का यह पहला मामला नहीं है। पिछले सप्ताह नोएडा के ही सेक्टर 22 में एक पुलिसकर्मी ने पानी लेने निकले एक व्यक्ति के साथ मारपीट की और उसे अपशब्द कहे।
लखनऊ पुलिस का यह कॉन्स्टेबल कोरोना वायरस ड्यूटी पर नोएडा में तैनात था।
घटना की जानकारी मिलने के बाद आला अधिकारियों ने कॉन्स्टेबल को काम से हटा लिया। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने उसको निलंबित करने की सिफारिश की है।