कोरोना वायरस: देश में 60,000 से ज्यादा संक्रमित, मृतकों की संख्या 2,000 पार
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 60,000 और इससे मरने वालों की संख्या 2,000 से ज्यादा हो गई है। राज्यों से इकट्ठा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को देशभर में महामारी के 3,049 नए मामले सामने आए और 117 लोगों की मौत हुई। गौरतलब है कि लॉकडाउन में मिली छूट को लगभग एक सप्ताह हो गया है और ज्यादा लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। देश में लगभग 11 दिनों में मामले दोगुना हो रहे हैं।
19,000 से ज्यादा लोग महामारी को हराकर हुए ठीक
शनिवार तक देशभर में कुल 62,715 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी थी और 2,025 लोग इसके कारण जान गंवा चुके थे। वहीं 19,000 से ज्यादा लोग इस महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं। देश में महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, दिल्ली और मध्य प्रदेश में तेजी से नए मामलों की संख्या बढ़ रही है। वहीं विदेशों से आने वाले लोगों और प्रवासी मजदूरों की आवाजाही के कारण भी मामले बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
देश में रोजाना हो रहे 95,000 टेस्ट
स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने बताया कि देश में टेस्टिंग क्षमता में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि अब रोजाना 95,000 टेस्ट हो रहे हैं और अब तक 332 सरकारी और 121 प्राइवेट लैब में कुल 15.2 लाख लोगों के टेस्ट हो चुके हैं।
देश में कोरोना संक्रमितों के लिए 8,000 से ज्यादा अस्पताल तैयार
हर्ष वर्धन ने कहा, "हमें नहीं लगता कि हमारे यहां कई विकसित देशों की तरह हालात खराब होंगे, लेकिन हम सबसे बुरी स्थिति के लिए तैयार हैं।" उन्होंने कहा कि देशभर में 8,043 अस्पतालों को विशेष रूप से कोरोना वायरस संक्रमितों को तैयार किया गया है। देश में संक्रमण के मामलों में उछाल की आशंका को देखते हुए 16 लाख से ज्यादा बेड का इतंजाम किया जा चुका है।
सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में भारत 14वें स्थान पर
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दुनियाभर में 14वें स्थान पर पहुंच गया है। भारत से पहले पेरू, कनाडा, चीन, ईरान, तुर्की, ब्राजील, जर्मनी, फ्रांस, रूस, यूनाइटेड किंगडम, इटली, स्पेन और अमेरिका का नंबर है। अगर दुनियाभर में महामारी के असर की बात की जाए तो 40 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं और लगभग 2.80 लाख लोग इसके कारण जान गंवा चुके हैं।
अमेरिका में संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा
अमेरेिका कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यहां अब तक 13 लाख से ज्यादा लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और लगभग 79,000 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।
वैक्सीन बनाने में जुटे चीन के वैज्ञानिकों को मिली बड़ी सफलता
कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने की कोशिश में लगे चीन के वैज्ञानिकों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चीन ने घोषणा की है कि उसकी संभावित वैक्सीन बंदरों और कुछ दूसरे जानवरों पर कारगर और सुरक्षित साबित हुई है। चीन का कहना है कि यह दुनिया में कोरोना वायरस की वैक्सीन का जानवरों पर हुआ पहला ट्रायल है। अगर इस सिलसिले में प्रगति सफल रहती है तो यह एक बड़ी कामयाबी होगी।