कोरोना वायरस जांच के लिए JNU तैयार कर रही पोर्टेबल डिवाइस, 50 मिनट में आएगी रिपोर्ट
कोरोना वायरस के प्रसार की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए वैज्ञानिक जहां इसकी वैक्सीन तैयार करने में जुटे हैं, वहीं तकनीकी विशेषज्ञ भी जांच और सुरक्षा के लिए अलग-अलग तकनीकी डिवाइसों का भी निर्माण करने में जुटे हैं। इसी कड़ी में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के तकनीकी विशेषज्ञों ने चिप आधारित RT-PCR टेस्टिंग डिवाइस का डिजाइन तैयार किया है। यह पोर्टेबल किट कम समय में सटीक जांच परिणाम उपलब्ध कराएगी।
बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री रिसर्च असिस्टेंस काउंसिल से मिली मंजूरी
JNU कुलपति प्रो एम जगदीश कुमार ने बताया कि डिपार्टमेंट ऑफ बॉयोटेक्नोलॉजी के प्रो जयदीप भट्टाचार्य की देखरेख में इस चिप आधारित RT-PCR टेस्टिंग डिवाइस का डिजाइन तैयार किया गया है। इस प्रोजेक्ट को बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री रिसर्च असिस्टेंस काउंसिल की ओर से मंजूरी मिल गई है। काउंसिल इस डिवाइस के निर्माण के लिए फंड भी मुहैया करवाएगी। अगले चार महीनों के भीतर डिवाइस के प्रोटोटाइप की उम्मीद की जा सकती है।
पोर्टेबल डिवाइस पर आएगा 60,000 से एक लाख रुपये तक का खर्च
कुलपति ने बताया कि अभी कोरोना जांच RT-PCR मशीन से की जा रही है। इसके जरिए जांच में 120 से 180 मिनट तक का समय लगता है और मौजूदा लैब को तैयार करने में 10-15 लाख रुपये का खर्च आता है। उनके द्वारा तैयार की जा रही पोर्टेबल बैटरी चलित डिवाइस से महज 50 मिनट में ही सटीक परिणाम आ सकेगा। इस डिवाइस को तैयार करने में महज 60,000 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक का खर्च आएगा।
आसान प्रशिक्षण के बाद उपयोग कर सकेंगे चिकित्साकर्मी
प्रो भट्टाचार्च ने दावा किया है कि चिप आधारित RT-PCR टेस्टिंग डिवाइस को उपयोग के लिए चिकित्साकर्मियों को गहन प्रशिक्षण की भी आवश्यकता नहीं होगी। आसान प्रशिक्षण के बाद कोई भी चिकित्साकर्मी इसका सटीक उपयोग कर सकेगा।
BIRAC ने दी थी यूनिवर्सिटी को परियोजना
कुलपति ने बताया कि भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT) द्वारा स्थापित एक सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (BIRAC) द्वारा कोरोना वायरस की जांच की लिए यूनिवर्सिटी को यह परियोजना दी थी। BIRAC ने JNU को डायग्नोस्टिक श्रेणी के तहत चिप आधारित RT-PCR और माइक्रोइलेक्ट्रोड एरे युग्मित प्वाइंट केयर ऑफ ऑप्टोइलेक्ट्रिॉनिक सस्ती डिवाइस विकसित करने को कहा है। उसी को ध्यान में रखते हुए इस डिवाइस का डिजाइन तैयार किया गया है।