उत्तर प्रदेश में आरोग्य सेतु ऐप से मिले कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मामले
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कोरोना वायरस (COVID-19) के तीन संदिग्ध मरीजों ने आरोग्य सेतु ऐप के जरिये सरकार को अपनी जानकारी दी। अब इन तीनों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। बताया जा रहा है कि इन तीनों ने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड की और इसमें पूछे गए सवालों के जवाब दिए। ऐप में एक असेसमेंट टेस्ट का फीचर दिया गया है, जो जवाबों के आधार संक्रमण होने का अंदाजा लगाता है।
तीनों की सैंपल भेजे गए, रिपोर्ट का इंतजार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोग्य सेतु ऐप के जरिये तीनों को पता चला कि उनके संक्रमित होने का खतरा ज्यादा है। इसके बाद उनके पास हेल्पलाइन पर फोन करने और सरकार को जानकारी देने का विकल्प आया। तीनों ने हेल्पलाइन पर फोन करने की बजाय सरकार को जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया, "सरकार की तरफ से जानकारी मिलने के बाद हमारे स्टाफ ने तीनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।"
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मददगार है आरोग्य सेतु
अधिकारी ने बताया कि अगर लोग आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करते हैं तो वो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सरकार की मदद कर सकते हैं। इससे उन्हें खतरे का अंदाजा हो जाएगा और समय रहते हुए प्रशासन को उनकी जानकारी मिल जाएगी।
क्या है आरोग्य सेतु ऐप?
देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप लॉन्च की थी। इसके जरिये लोग यह जान सकते हैं कि वो किसी कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति में तो नहीं आए हैं। इसकी ट्रेकिंग ब्लूटूथ और लोकेशन जनरेटेड ग्राफ के जरिये की जाती है। इसके जरिये ही यह ऐप आपके संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने या न आने की जानकारी देती है। इसे कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के डाटाबेस से जोड़ा गया है।
इस तरीके से काम करती है आरोग्य सेतु ऐप
ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको स्मार्टफोन का ब्लूटूथ और लोकेशन ऑन करनी होगी। इसके बाद लोकेशन शेयरिंग को 'ऑलवेज' पर सेट कर दें। आप कभी भी यह सेटिंग बदल सकते हैं। इस ऐप में सेल्फ टेस्टिंग टूल दिया गया है, जिसमें आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे। इनके आधार पर अगर टूल को लगेगा कि आपमें संक्रमण के लक्षण हैं तो इसकी जानकारी सरकार के सर्वर पर भेजी जाएगी।
सरकार के साथ डाटा शेयर करती है ऐप
इसके अलावा अगर आप जाने-अनजाने किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आते हैं, जो कोरोना संक्रमित पाया गया है तो यह ऐप आपको अलर्ट कर देगी। अलर्ट के साथ-साथ आपको यह भी बताया जाएगा कि आप कैसे खुद को आइसोलेट कर सकते हैं और लक्षण बढ़ने पर आपको क्या-क्या कदम उठाने चाहिए। इसका पूरा डाटा सरकार के साथ शेयर किया जाएगा। सार्वजनिक तौर पर आपके नाम और नंबर शेयर नहीं किया जाएगा।
ऐसे इस्तेमाल करें आरोग्य सेतु
ऐप को इंस्टॉल करने के बाद इसे डिवाइस की लोकेशन एक्सेस करने की परमिशन दें। ऐसा करने बाद आपके पास OTP आएगा। इसे एंटर करते ही ऐप काम शुरू कर देगी। इसके बाद आपको अपना नाम, उम्र और पेशा एंटर करना होगा। आपसे पूछा जाएगा कि आप पिछले 30 दिनों में विदेश यात्रा से लौेटे हैं। इसका सही जवाब दें। यह जानकारी उन लोगों से मिलाई जाएगी, जो विदेशों से लौटे हैं और संक्रमित पाए गए हैं।