
वेंटिलेटर, प्रवासी मजदूर और कोरोना वैक्सीन के लिए पीएम केयर्स ने आवंटित किए 3,100 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
देश में फैली कोरोना महामारी के बीच चरमराई अर्थव्यवस्था को देखते हुए पीएम केयर्स फंड ने बुधवार शाम को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए 3,100 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।
इस राशि में से 2,000 करोड़ रुपये की लागत से वेंटिलेटर खरीदे जाएंगे और 1,000 करोड़ रुपये प्रवासी मजदूरों की देखभाल पर खर्च किए जाएंगे।
इसी प्रकार 100 करोड़ रुपये का उपयोग कोरोना वैक्सीन के निर्माण पर किया जाएगा।
वेंटीलेटर
कोरोना अस्पतालों के लिए खरीदे जाएंगे 50,000 वेंटीलेटर
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट की और घोषित किए गए 3,100 करोड़ के राहत पैकेज में से 2,000 करोड़ रुपये की लागत से भारत में बने करीब 50,000 वेंटीलेटर खरीदे जाएंगे।
इन वेंटीलेटरों का उपयोग में देश में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए बनाए गए कोरोना अस्पतालों में किया जाएगा।
इन वेंटीलेटरों को आवश्यकता के अनुसार सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के अस्पतालों में भेजा जाएगा।
प्रवासी मजदूर
प्रवासी मजदूरों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था पर खर्च होंगे 1,000 करोड़ रुपये
प्रेस रिलीज के अनुसार आवंटित राशि में से 1,000 करोड़ रुपये प्रवासियों और गरीबों की मदद के लिए किए जा रहे प्रयासों को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में बांटे जाएंगे।
यह राशि जिला कलेक्टर/नगर आयुक्तों को प्रवासी और गरीबों की मदद के लिए खाने-पीने, आवास, चिकित्सा सुविधा और परिवहन सुविधा मुहैया कराने के लिए दी जाएगी। इससे देश में फंसे प्रवासियों को राहत मिल सकेगी।
जानकारी
इस तरह से आवंटित किया जाएगा फंड
प्रवासी मजदूरों को लिए आवंटित फंड राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को साल 2011 की जनसंख्या के आधार पर 50 प्रतिशत, कोरोना संक्रमितों की संख्या के आधार पर 40 प्रतिशत और न्यूनतम हिस्सेदारी के रूप में 10 प्रतिशत राशि के हिसाब से दिया जाएगा।
वैक्सीन
वैक्सीन निमार्ण पर खर्च किए जाएंगे 100 करोड़ रुपये
वर्तमान में कोरोना महामारी से बचने का एक ही पुख्ता इलाज वैक्सीन का निर्माण होना है।
देश के तकनीकी संस्थान, उद्योग जगत और चिकित्सा संस्थान वैक्सीन का निर्माण करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
ऐसे में उनके प्रयासों को बढ़ावा देने तथा वैक्सीन निर्माण में फंड की कमी को दूर करने के लिए घोषित राहत पैकेज में से 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
इस राशि का उपयोग प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार की देखरेख में किया जाएगा।
धन्यवाद
प्रधानमंत्री ने राहत पैकेज की घोषणा करते हुए सभी दानदाताओं का दिया धन्यवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम को पीएम केयर्स फंड से 3,100 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा करने के बाद फंड में दान देने वाले सभी दानदाताओं का आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में देश हित में योगदान देने के लिए धन्यवाद।
बता दें कि इस फंड का गठन 27 मार्च, 2020 को किया गया था। इसका नेतृत्व प्रधानमंत्री कर रहे हैं और रक्षा मंत्री, गृहमंत्री और वित्त मंत्री सदस्य हैं।