छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, मिलेगा अच्छा रिजल्ट
कोरोना वायरस महामारी के कारण मध्य मार्च से सभी स्कूल बंद चल रहे हैं और छात्रों को ऑनलाइन ही पढ़ाया जा रहा है। छात्रों और शिक्षकों के लिए ये एक बिल्कुल नया अनुभव है। छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों को भी ऑनलाइन पढ़ाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इसके अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं है। इस लेख में शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाने के लिए कुछ टिप्स दी गई हैं।
सबसे पहले एक शेड्यूल बनाएं
सबसे पहले आपको क्या-क्या और कैसे पढ़ाना है, इस पर विचार करें और उसी के अनुसार एक शेड्यूल बनाएं। आप सप्ताहिक टाइम टेबल बना सकते हैं। इससे आपको रोजोना ये नहीं सोचना पडेगा कि आप आज क्या पढ़ाएं। इस प्रकार योजना बनाएं कि आप समय से पूरा सिलेबस कवर कर पाएं और छात्रों को भी सब समझ आए। अगर आप इस तरह से पहले से ही योजना बनाकर पढ़ाएंगे तो आपको आसानी होगी।
एक सही जगह सेटअप करके बैठे
पढ़ाने के लिए एक ऐसी जगह बैठें, जहां कोई शोर न हो और आप आराम से छात्रों को पढ़ा सकें। इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि एक आरामदायक जगह बैठें, जिससे कि क्लास लम्बी चलने पर आपको कोई दिक्कत न हों। कभी भी ये न सोचें कि आप ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं। पहले जैसा ही महसूस करने के लिए स्कूल जैसा माहौल बनाकर पढ़ाने बैठे। इससे आपका ध्यान नहीं भटकेगा।
छात्रों को प्रोत्साहित करें
छात्रों को प्रोत्साहित करने से उनका मन पढ़ने में लगेगा और वे अच्छी तरह से पढ़ाई करेंगे। अगर छात्र सही से पढ़ेंगे तो उन्हें देखकर आपको भी प्रोत्साहन मिलेगा और आप पूरी लगन और मेहनत से छात्रों को पढ़ाएंगे।
कई एप्लीकेशन का कर सकते हैं उपयोग
वहीं छात्रों को ऑनलाइऩ पढ़ाने के लिए आप कई एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं। इससे आपको काफी आसानी होगी। शिक्षक गूगल क्लासरूम, टीचरकिट, गूगल हेंगआउट और जूम आदि ऐप्लीकेशन्स की मदद से छात्रों को ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं। इससे साथ ही आप व्हाट्सऐप के माध्यम से ग्रुप बनाकर स्टडी मैटेरियल आदि छात्रों तक पहुंचा सकते हैं और अपना टाइम टेबल भी छात्रों के साथ शेयर कर सकते हैं। इससे आपको काफी मदद मिलेगी।
छात्रों से लें फीडबैक
शिक्षकों को छात्रों से फीडबैक लेना चाहिए। आपको उनसे पूछना चाहिए कि ऑनलाइन पढ़ने में उन्हें क्या दिक्कतें आ रही हैं और क्या आपका पढ़ाया हुआ उन्हें समझ आ रहा। इससे आपको आपकी गलतियों पता चलेंगी और आप उसमें सुधार कर पाएंगे।