गणतंत्र दिवस परेड के लिए दिल्ली आए 150 से अधिक जवान पाए गए कोरोना संक्रमित
गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली इकट्ठा हुए सेना के जवानों में से 150 से अधिक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। ये सभी जवान देश के अलग-अलग हिस्सों से दिल्ली आए थे और इन्हें गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेना था। ये सभी नवंबर के आखिरी सप्ताह में दिल्ली पहुंचे थे। इसके बाद सभी जवानों का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया। इसमें 150 से अधिक जवानों को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
सभी जवानों की सेहत ठीक, संक्रमण के लक्षण नहीं
द हिंदू ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि इन जवानों को अलग-अलग परेड में हिस्सा लेना था। सुरक्षित जोन में भेजने से पहले हजारों जवानों का कोरोना टेस्ट किया गया। संक्रमित पाए गए सभी जवानों की सेहत पूरी तरह ठीक है और उनमें कोई लक्षण नहीं देखा जा रहा है। सूत्रों ने आगे बताया कि सभी को दिल्ली कैंट में क्वारंटीन कर दिया गया है और उनकी सेहत पर नजर रखी जा रही है।
गणतंत्र दिवस परेड पर नहीं पड़ेगा कोई असर
माना जा रहा है कि इन जवानों के संक्रमित पाए जाने से गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान होने वाली परेड पर कोई असर नहीं पड़ेगा और कार्यक्रम निर्धारित समय के साथ आगे बढ़ेगा। एक दूसरे सूत्र ने बताया कि सुरक्षित तरीके से परेड करने के लिए कई नियमों का पालन किया जा रहा है। गौरतलब है कि हर साल हजारों जवान देश के अलग-अलग हिस्सों से आकर दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन परेड का हिस्सा बनते हैं।
बोरिस जॉनसन होंगे मुख्य अतिथि
भारत सरकार ने इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर यूनाइटेड किंगडम (UK) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को आमंत्रित किया है। उन्होंने इस संबंध में भारत का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। वे गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि बनने वाले UK के कुल छठवें व्यक्ति होंगे। विदेश मंत्रालय का कहना है कि UK में कोरोना के नए स्ट्रेन के प्रकोप के बावजूद जॉनसन के भारत आने के कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
देश और दुनिया में क्या है संक्रमण की स्थिति?
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 7.98 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 17.51 लाख की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 1.87 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 3.30 लाख लोगों की मौत हुई है। केवल अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या भारत से अधिक है। दूसरे नंबर पर काबिज भारत में 1,01,69,118 संक्रमितों में से लगभग 1.47 लाख मरीजों की मौत हुई है।